Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki की इस कार पर मिल रहा आकर्षक डिस्काउंट, 20.89Km का देती है माइलेज

    Maruti Suzuki Ignis की खरीद पर मारुति सुजुकी डिस्काउंट पेश कर रही है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इसके फीचर्स कैसे हैं।

    By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Sun, 22 Sep 2019 03:39 PM (IST)
    Maruti Suzuki की इस कार पर मिल रहा आकर्षक डिस्काउंट, 20.89Km का देती है माइलेज

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारती की नंबर वन कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपनी कार Ignis पर सितंबर महीने में भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। Maruti Suzuki Ignis खरीदने का यह मौका बहुत सही है, क्योंकि इस समय कंपनी इसके साथ खास ऑफर्स की पेशकश कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर और स्पेसिफिकेशन

    पावर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Maruti Suzuki Ignis में 1197CC का इंजन दिया गया है जो कि 61 kw की पावर और 113 Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और AMT के ऑप्शन में आती है। माइलेज की बात की जाए तो Maruti Suzuki Ignis प्रति लीटर में 20.89 किमी का माइलेज दे सकती है।

    डाइमेंशन

    डाइमेंशन की बात करें तो इस कार की लंबाई 3700mm, चौड़ाई 1690mm, ऊंचाई 1595mm, व्हीबलेस 2435mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 180, सीटिंग कैपेसिटी 5, कर्ब वेट 825-870 किलो और बूट स्पेस 260 लीटर है। फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इस कार में 32 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इस कार के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात की जाए तो पावर स्टीयरिंग वाली इस कार के फ्रंट में McPherson Strut और रियर में Torsion Beam सस्पेंशन दिए गए हैं।

    ऑफर और कीमत

    मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis)

    मारुति सुजुकी इग्निस पर कुल मिलाकर 57 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है। इस कार पर 30 हजार रुपये तक का कंज्यूमर ऑफर, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 7 हजार रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर दिया जा रहा है। कीमत की बात की जाए तो की Maruti Suzuki Ignis एक्स शोरूम कीमत 4,79,373 रुपये है।

    यह भी पढ़ें: नकली Helmet हो सकता है आपके लिए खतरनाक, हमेशा ऐसे खरीदें ISI प्रमाणित हेल्मेट

    यह भी पढ़ें: सिर्फ नेताओं की नहीं बल्कि इन एक्टर और क्रिकेटर की भी फेवरेट है Toyota Fortuner, जानें क्या है वजह