Maruti Suzuki अपनी ऑफरोड एसयूवी Jimny पर दे रही 1.5 लाख का डिस्काउंट, Fronx भी 68 हजार की छूट पर उपलब्ध
Maruti Suzuki Jimny के टॉप-स्पेक अल्फा ट्रिम पर 1.50 लाख रुपये की नकद छूट दी जा रही है। Grand Vitara हाइब्रिड को 79 हजार रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। मारुति सुजुकी की ओर से Fronx के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर 68 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए सभी कारों पर उपलब्ध छूट के बारे में जान लेते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki इस महीने अपने पूरे Nexa लाइन-अप पर आकर्षक डिस्काउंट पेश कर रही है। इसमें ग्रैंड विटारा, बलेनो और फ्रोंक्स जैसे लोकप्रिय मॉडल शामिल हैं। कंपनी की ओर से इन गाड़ियों पर कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ-साथ कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए, उपलब्ध छूट के बारे में जान लेते हैं।
Maruti Suzuki Jimny
Maruti Suzuki Jimny के टॉप-स्पेक अल्फा ट्रिम पर 1.50 लाख रुपये की नकद छूट दी जा रही है, जबकि नए MY2024 मॉडल में एंट्री-लेवल जेटा ट्रिम पर 50 हजार रुपये की नकद छूट मिलती है।
यह भी पढ़ें- One Vehicle One FASTag लागू होने के बाद बदल गए हैं ये नियम, यहां जानिए टोल से जुड़े सभी सवालों के जवाब
Maruti Suzuki Grand Vitara
ग्रैंड विटारा हाइब्रिड को 79 हजार रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें 25 हजार रुपये की नकद छूट, 50 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। वहीं, ग्रैंड विटारा के नियमित पेट्रोल वेरिएंट पर 59 हजार रुपये तक की छूट ऑफर की जा रही है।
Maruti Suzuki Fronx
मारुति सुजुकी की ओर से Fronx के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर 68 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 15 हजार रुपये की नकद छूट, 30 हजार रुपये की वेलोसिटी एडिशन एक्सेसरी किट, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 13 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके नियमित पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर क्रमशः 20 हजार रुपये और 10 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Maruti Suzuki Ignis
इग्निस के मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट 58,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध हैं। इसमें 40 हजार रुपये की नकद छूट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज लाभ और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है।
Maruti Suzuki Baleno
Maruti Suzuki Baleno, कंपनी के नेक्सा ब्रांड के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और ये पेट्रोल और सीएनजी दोनों पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 53 हजार रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध है, जिसमें 35 हजार रुपये तक की नकद छूट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट लाभ शामिल है। वहीं, सीएनजी वेरिएंट पर 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
Maruti Suzuki Ciaz
Maruti Suzuki Ciaz के सभी वेरिएंट पर 53 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 25 हजार रुपये की नकद छूट, 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कार्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
Maruti Suzuki XL6
XL6 को इस महीने केवल 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ लिस्ट किया गया है। XL6 में CNG वेरिएंट भी मिलता है, लेकिन इस पर किसी तरह का डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- आते ही छा गई Xiomi की Electric Car! डिलीवरी से पहले पूरी हुईं 1 लाख बुकिंग; टेंशन में Tesla और BYD
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।