Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशों में बरकरार है Maruti Suzuki Jimny का जादू, फ्रांस में 55वां स्‍पेशल एडिशन पेश, सिर्फ 55 यूनिट्स होंगी डिलीवर

    देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Maruti Suzuki की ओर से ऑफ रोडिंग एसयूवी के तौर पर Maruti Suzuki Jimny की बिक्री की जाती है। लेकिन देश के बाहर इस एसयूवी की काफी ज्‍यादा मांग है। इसे देखते हुए फ्रांस में इस एसयूवी का खास एडिशन लॉन्‍च किया गया है। जिसकी सिर्फ 55 यूनिट्स की बिक्री ही की जाएगी।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Sun, 22 Jun 2025 04:21 PM (IST)
    Hero Image

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से Maruti Suzuki Jimny की बिक्री की जाती है। इस एसयूवी को दुनिया के कई और देशों में भी ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता ने इस एसयूवी के खास एडिशन को फ्रांस में पेश किया है। इस एडिशन में क्‍या खासियत होगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेश हुआ स्‍पेशल एडिशन

    थ्री डोर Maruti Suzuki Jimny के स्‍पेशल एडिशन को फ्रांस में पेश किया गया है। रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक इसकी सिर्फ 55 यूनिट्स को ही फ्रांस में ऑफर किया जाएगा। स्‍पेशल एडिशन को 55 साल पूरे होने के जश्‍न के तौर पर पेश किया गया है। खास बात यह है कि यूरोप में पिछले कुछ समय से सख्‍त उत्‍सर्जन नियमों के कारण जिम्‍नी को बिक्री के लिए उपलब्‍ध नहीं करवाया जा रहा है।

    क्‍या होगी खासियत

    फ्रांस में पेश किए गए स्‍पेशल एडिशन में पुरानी जिम्‍नी से प्ररित अगल ग्रिल दी गई है। इसके साथ ही इसे वाइट, फारेस्‍ट ग्रीन, ब्‍लूइश ब्‍लू, मिडियम ग्रे जैसे रंगों के विकल्‍प में उपलब्‍ध करवाया जाएगा। इसे फ्रांस में ऑफर किए जाने वाले प्रीविलेज वेरिएंट पर ऑफर किया गया है।

    कैसे होंगे फीचर्स

    फ्रांस में जिम्‍नी के स्‍पेशल एडिशन में रेट्रो साइड डिकल्‍स के साथ ही राइनो स्‍पेयर व्‍हील कवर, रबर फ्लोर मैट, लेदर जैसा लॉगबुक, एसी, हीटेड सीट्स, ऑडियो सिस्‍टम, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन चेंज वार्निंग, ऑटो हाई बीम कंट्रोल जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।

    कितना दमदार इंजन

    एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिससे इसे 101 बीएचपी की पावर और 130 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 5स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को दिया गया है। जिसके साथ ऑल ग्रिल प्रो फीचर को दिया गया है।

    बुकिंग हुई शुरू

    निर्माता की ओर से फ्रांस में इस एसयूवी के स्‍पेशल एडिशन के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। साथ ही इसकी डिलीवरी भी जून के आखिर तक शुरू की जा सकती है।