Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Video: करोड़ों की Defender बर्फीले रास्ते में फंसी, छोटी सी Maruti Jimny ने खींचकर बाहर निकाला

    वायरल वीडियो में Maruti Jimny ने Land Rover Defender और Mahindra Scorpio जैसी भारी गाड़ियों को बर्फ से निकालकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। कश्मीर के गुलमर्ग में घटी इस घटना में Jimny ने दिखाया कि कैसे एक छोटी और हल्की SUV भी बड़ी और शक्तिशाली गाड़ियों को बचाव कर सकती है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो इसे मुश्किल रास्तों पर चलने में मदद करता है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 05 Jun 2025 10:33 AM (IST)
    Hero Image
    बर्फ में फंसी Land Rover Defender और Mahindra Scorpio को Maruti Jimny ने खींचकर बाहर निकाला।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपने कभी सोटा कि कोई हल्की SUV को बड़ी और भारी ऑफ-रोड गाड़ियों को रेस्क्यू करने में मदद कर सकती है? लेकिन ऐसा हुआ है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक Maruti Jimny अपना दम दिखाया है कि वह कितनी पावरफुल है और उसके आगे करोड़ों की कार भी पानी भरती है। आइए जानते हैं कि Maruti Jimny के इस वायरल वीडियो के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Jimny का वायरल वीडियो

    मारुति जिम्नी का जो वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, उसे कश्मीर के गुलमर्ग का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में गुलमर्ग की सड़कों पर Land Rover Defender और Mahindra Scorpio जैसी भारी भरकम गाड़ियां बर्फ में फंस हुई दिखाई दे रही है। यह दोनों ही गाड़ियां पावरफुल इंजन और ऑफ-रोड कैपेसिटी के साथ आती है, जो कहीं पर भी बिना किसी परेशानी के आसानी से आ जा सकती है, लेकिन वायरल वीडियो में कुछ और ही देखने के लिए मिल रहा है। यह दोनों ही बर्फीले रास्तों में फंस जाती है। फिर इनकी रेस्क्यू के लिए Maruti Jimny की एंट्री होती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Jimny Club Haryana (@jimnyclubharyana)

    Jimny ने दोनों को कैसे रेस्क्यू किया?

    Land Rover Defender और Mahindra Scorpio को पावरफुल ऑफ-रोड गाड़ियों में से एक माना जाता है और Jimny इन दोनों के मुकाबले काफी हल्की है। इस वायरल वीडियो में Jimny का दम देखने के लिए मिला है और इसने यह भी बता दिया है कि सिर्फ ताकत ही सब कुछ नहीं होती है। Jimny ने जो स्ट्रैप का इस्तेमाल किया और एक-एक करके बर्फ में फंसी हुई दोनों गाड़ियों को सफलतापूर्वक बाहर खींच लिया।

    कैसा है Maruti Jimny का इंजन?

    Jimny में केवल 1.5 लीटर, चार सिलेंडर चार सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। इसे 5-स्पीड MT या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है। इसमें फोर-व्हील ड्राइवट्रेन दिया गया है, जिसमें ऑन-द-फ्लाई 4x4 शिफ्ट और लो-रेंज गियरबॉक्स है। जिसकी मदद से इसे शहर की सड़कों से लेकर पहाड़ों तक रास्तों पर आसानी से चलाया जा सकता है। अगर आप इसे ऑफ-रोडिंग के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको बस इसे  4x4 मोड में रखना है और गियरबॉक्स को लो रेंज पर रखना है। इसके बाद Jimny आपके लिए सब कुछ करेगी। 

    यह भी पढ़ें- Mahindra Thar से युवक को कुचलने की कोशिश पड़ी भारी, Noida Traffic Police ने कर दी कड़ी कार्रवाई