Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki गुजरात में 9,000 करोड़ का करेगी निवेश, विठलपुर प्लान्ट में हर साल बनेंगी 7.5 लाख कारें

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Wed, 17 Oct 2018 08:19 AM (IST)

    Maruti Suzuki साल 2021 तक गुजरात में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लान्ट को बढ़ाने की तैयारी शुरू करने जा रही है। कंपनी गुजरात के विठलपुर में अपने नए प्लान्ट की सेटअप करेगी।

    Maruti Suzuki गुजरात में 9,000 करोड़ का करेगी निवेश, विठलपुर प्लान्ट में हर साल बनेंगी 7.5 लाख कारें

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Maruti Suzuki साल 2021 तक गुजरात में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लान्ट को बढ़ाने की तैयारी शुरू करने जा रही है। कंपनी गुजरात के विठलपुर में अपने नए प्लान्ट की सेटअप करेगी। इसके लिए कंपनी 9,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। आपको बता दें कि गुजरात के हनसलपुर में Suzuki Motor का पहले से ही एक ऑपरेशनल प्लान्ट है, इससे 35 किलोमीटर दूर विठलपुर में अब कंपनी अपना नया प्लान्ट बनाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। Maruti Suzuki ने नए प्लान्ट के लिए 400 एकड़ की जमीन ली है। इसके अलावा कंपनी 100 एकड़ की अतिरिक्त जमीन लेने के लिए काम कर रही है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि सरकार Maruti Suzuki को 60 एकड़ की अतिरिक्त जमीन दे सकती है।

    विठलपुर प्लान्ट से Maruti Suzuki की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी, जहां कंपनी हर साल 7.5 लाख यूनिट बनाएगी। इस प्लान्ट में तीन एसेंबली होगी। हर एसेंबली में 2.5 लाख यूनिट हर साल बनेंगे। इसके अलावा अगर निवेश की बात की जाए तो कंपनी अपने हर एसेंबली में 3,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

    विठलपुर प्लान्ट से पहले Maruti Suzuki अपने हनसलपुर प्लान्ट में 2 एसेंबली बनाएगी। इन दोनों ही एसेंबलियों में 2.5-2.5 लाख यूनिट्स हर साल बनेंगे, इससे हनसलपुर प्लान्ट में कुल 7.5 लाख यूनिट हर साल बनेगी।

    Suzuki ने अब तक गुजरात में कुल 15,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। आपको बता दें कि Maruti Suzuki भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, जिसका कुल बाजार के 55 फीसदी हिस्से पर कब्जा है।

    यह भी पढ़ें:

    बाहुबली के डायरेक्टर का Maruti Suzuki Omni से लेकर BMW 7 Series तक का सफर

    पुतिन की Cortege Aurus दुश्मनों के लिए टैंक और दोस्तों के लिए 5 स्टार होटल है

    अमिताभ बच्चन के गैरेज में रखी इन 7 कारों की कीमत सुन कर हैरान रह जाएंगे आप

    TVS Jupiter Grande Vs Honda Activa 5G: कीमत और फीचर्स में कौन है बेहतर

    गाड़ी की नंबर प्लेट में नहीं किया ये बदलाव तो 500 रुपये का जुर्माया या 3 महीने की होगी जेल

    comedy show banner
    comedy show banner