Maruti Suzuki Invicto की कीमत Innova Hycross से हो सकती है कम, क्या है इसके पीछे की वजह
Maruti Suzuki Invicto MPV को देश भर की नेक्सा डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। आप इसे 25000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं और इसे 5 जुलाई को पेश किया जाना है। आइए इसके पीछे की वजह के बारे में जान लेते हैं। मारुति इसे Innova Hycross के मुकाबले कम दामों में लॉन्च कर सकती है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki 5 जुलाई को अपनी अब तक की सबसे प्रीमियम कार पेश करने जा रही है। कंपनी ने Invicto MPV को देश भर की नेक्सा डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। आप इसे 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं।
ये एमपीवी टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का बैज-इंजीनियर संस्करण है और इसे डोनर की तुलना में मामूली एक्स्टीरियर अपडेट के साथ पेश किया जाएगा। मारुति इसे Innova Hycross के मुकाबले कम दामों में लॉन्च कर सकती है। आइए, इसके पीछे की वजह के बारे में जान लेते हैं।
कैसे कम होगी कीमत?
इनोवा हाईक्रॉस टोयोटा सेफ्टी सेंस 3.0 सुइट फीचर्स के साथ आती है, जिसमें ऑटोमैटिक हाई बीम असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, लेन कीप असिस्ट और लेन डिपार्चर अलर्ट शामिल हैं। कीमत कम करने के लिए कंपनी इसे या तो कम एडास फीचर्स के साथ पेश करेगी या फिर इससे ADAS को पूरी तरह से गायब किया जा सकता है।
इंटीरियर की बात करें तो मारुति सुजुकी इनविक्टो को इसके डोनर पर डुअल-टोन ब्लैक और बेज थीम के विपरीत एक ब्लैक थीम मिलने वाली है। हालांकि, इसके डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल, स्टीयरिंग व्हील और कुछ फीचर समान होने वाले हैं। ये वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ भी आएगी।
यहां भी हो सकती है कटौती
अन्य प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसमें एक बड़ी टीएफटी एमआईडी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मिडल रो में कैप्टन सीट्स के लिए ओटोमन फंक्शन, अडजस्टेबल हेडरेस्ट, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन और 18-इंच के अलॉय व्हील शामिल हैं।
कंपनी ने इसमें लागत कम करने के लिए पावर्ड टेलगेट और जेबीएल ऑडियो जैसी फीचर्स को भी कट किया है। इसमें कोई मैनुअल ट्रांसमिशन पेश नहीं किया जाएगा, बल्कि इसमें 2.0 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन को केवल ई-सीवीटी के साथ जोड़ा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।