Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेंटिलेटेड सीट हो तो आरामदायक होगा आपका सफर, चेक करें इन कारों के मॉडल

    Ventilated Seats अगर आपको सफर के दौरान गर्मी से राहत चाहिए तो आप अपने लिए वेंटिलेटेड सीट्स वाली कार खरीद सकते हैं। ये कीमत में भी किफायती हैं और इंजन भी दमदार हैं।हम आपके लिए भारतीय बाजार में मौजूद वेंटिलेटेड सीट्स वाली कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। (जागरण फोटो)

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 05 Mar 2023 09:15 AM (IST)
    Hero Image
    Ventilated Seats: Cars With Ventilated Seats See List Here

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। गर्मी अब धीरे-धीरे दस्तक देने लगी है। कुछ दिन बाद लू भी चलने लगेगी। गर्मी में कार चलाने में काफी परेशानी होती है। लेकिन ये परेशानी काफी कम हो जाती है, जब आपके कार में वेंटिलेटेड सीट्स हो। ऐसे में आराम से सफर का आनंद ले सकते हैं। अगर आप अपने लिए कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपके लिए भारतीय बाजार में मौजूद वेंटिलेटेड सीट वाली कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Nexon

    भारतीय बाजार में टाटा नेक्सन की कीमत 11.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। Tata Nexon XZ+ (P) वेरिएंटवेंटिलेटेड फ्रंट सीट के साथ आती है। आपको बता दें, ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है। इसके साथ ही मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ आती है। आने वाले समय के लिए कंपनी इलेक्ट्रिफाइड वर्जन का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की योजना बना रही है।

    Kia Sonet

    Kia Sonet के HTX+ वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन मिलता है। HTX+ ट्रिम की कीमत 12.50 लाख रुपये एक्स, शोरुम है। कॉम्पैक्ट SUV HTX+ ट्रिम में दो इंजन का ऑप्शन मिलता है। यह 1.0L टर्बो-पेट्रोल और 1.5L टर्बो-डीजल के साथ आती है। इसके अलावा, कई ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है। सॉनेट के पास सेगमेंट में सबसे बड़ा बूट है, जिसकी माप 392 लीटर है।

    Maruti Suzuki XL6

    इस लिस्ट में सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति है। मॉडल अल्फा + ट्रिम में वेंटिलेटेड सीट के साथ आता है। इस कार की कीमत 13.01 लाख रुपये है। अपडेटेड मॉडल में एक नया 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स भी है। स्टिक शिफ्ट का ऑप्शन भी उपलब्ध है। ये 1.5 लीटर मोटर द्वारा संचालित होती है।

    Hyundai Verna

    दक्षिण कोरियाई की वाहन निर्माता कंपनी की Hyundai Verna एक प्रमुख सेडान में से एक है। यह एसएक्स (ओ) ट्रिम में वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन के साथ आती है। जिसकी कीमत 12.97 लाख रुपये है। ये तीन इंजन ऑप्शन 1.5L NA पेट्रोल, 1.0L टर्बो-पेट्रोल और 1.5L डीजल के साथ आता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसमें 4 ऑफर 6-स्पीड एमटी, आईवीटी, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड एटी है

    Skoda Slavia

    Skoda Slavia फंट्र वेंटिलेटेड सीट के साथ आती है। इसकी कीमत 14.20 लाख रुपये है। ये दो इंजन  ऑप्शन - 1.0 लीटर टीएसआई और 1.5 लीटर टीएसआई के साथ आती है।