Toyota Innova Hycross: नई हाईक्रॉस VX(O) ट्रिम के आते ही बढ़ गया इस गाड़ी का भाव, चुकाने होंगे इतने रुपये ज्यादा
Toyota Innova Hycross VX(O) Launched Price Hike टोयोया ने अपनी हाल में आयी हाईक्रॉस की कीमत को बढ़ा दिया है। वहीं इसके एक नए ट्रिम को पेश भी किया है। हाईक्रॉस के बढ़ी हुई कीमतों की जानकारी नीचे देखें। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।Toyota Innova Hycross VX(O) Launched: टोयोटा की नई इनोवा हाईक्रॉस को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था और अब इसके एक नए ट्रिम को पेश किया गया है। नया ट्रिम VX(O) नाम से आ रहा है जो कि एक स्ट्रांग-हाइब्रिड मॉडल है। इसके साथ भी कंपनी ने इनोवा हाईक्रॉस की कीमत को पहली बार बढ़ा दिया है। इस इजाफा में 25,000 रुपये से 75,000 रुपये के बीच बढ़ोतरी की गई है। इस तरह अब इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 18.55 लाख रुपये से 29.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो गई है।
नया VX(O) ट्रिम
नया वीएक्स (ओ) ट्रिम पहले से मौजूद वीएक्स और जेडएक्स ट्रिम्स के बीच आएगा। इस ट्रिम में 10.1-इंच की बड़ी टचस्क्रीन, लेदर अपहोल्स्ट्री, सनरूफ, पावर्ड टेल गेट, पावर्ड,साइड और कर्टन एयरबैग और पावर्ड ड्राइवर की सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एलईडी फॉग लैंप, वायरलेस एप्पल कारप्ले ऑइस ट्रिम को और शानदार बनाते हैं। नया VX(O) ट्रिम 26.73 लाख रुपये पर लाया गया है। इस तरह यह VX और ZX ट्रिम्स के बीच आने वाली बड़े मूल्य अंतर को कम करता है।
Toyota Innova Hycross के बढ़े दाम
नए ट्रिम को पेश करने के साथ ही Toyota ने अपने हाईक्रॉस कार की कीमत को भी बढ़ा दिया है। इनोवा के G और GX ट्रिम की कीमतों में 25,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है। वहीं, VX, ZX और ZX(O) ट्रिम की कीमतें 75,000 रुपये से बढ़ गई हैं।
Innova Hycross का इंजन
इस कार में 2.0-लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर स्ट्रॉन् -हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प मिलता है। टोयोटा हाइब्रिड के लिए 23.24kpl के ईंधन दक्षता आंकड़े का दावा करती है, जबकि एस्पिरेटेड वर्जन के लिए 16.13kpl का दावा किया गया है।
कार में चौड़े फ्रंट बम्पर के बीच में एक अनूठी चीटलाइन, चिकना रैपराउंड हेडलैम्प, चौड़ा एयर डैम और नए वेंट्स, ट्रेपोजाइडल ग्रिल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा, इनोवा हाइक्रॉस का ग्लासहाउस मौजूदा इनोवा क्रिस्टा जितना बड़ा लगता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।