Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Brezza को कितनी टक्कर दे पाएगी नई Fronx SUV, जानें किन मामलों में हैं एक-दूसरे से अलग

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Mon, 16 Jan 2023 04:26 PM (IST)

    Maruti Suzuki Brezza vs Fronx मारुति की फ्रोंक्स को पेश करने के बाद से ही इसे ब्रेजा के राइवल के रूप में देखा जा रहा है। इसलिए अगर इन दिनों आप एक नई एसयूवी खरीदने के मूड में हैं तो इन दोनों एसयूवी के बीच की तुलना को देख लें।

    Hero Image
    Maruti Suzuki Brezza And Fronx SUV Comparison, See Details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti ने ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन अपनी नई फ्रोंक्स एसयूवी (Fronx SUV) को पेश किया, जो कंपनी की पहले से मौजूद बलेनो कार पर आधारित है। यह एक टर्बो पेट्रोल इंजन वाली बिल्कुल नई क्रॉसओवर SUV है, जिसके फीचर्स को बलेनो और ग्रैंड विटारा से साझा किया गया है। वहीं, इसे देखने के बाद इसकी तुलना ब्रेजा (Brezza) से की जा रही है। तो चलिए जानते हैं कि नई फ्रोंक्स पहले से मौजूद ब्रेजा से कितनी अलग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइज

    साइज की बात करें तो ब्रेजा की तुलना में नई फ्रोंक्स साइज में थोड़ी छोटी है। फ्रोंक्स की लंबाई 3,995 mm, चौड़ाई 1765 mm और ऊंचाई 1550 mm है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2520 mm रखा गया है। दूसरी तरफ, ब्रेजा की लंबाई 3,995mm, चौड़ाई 1790mm, ऊंचाई 1685mm और व्हीलबेस 2500mm है। इस तरह, फ्रोंक्स की तुलना में ब्रेजा 25mm चौड़ी है, जबकि व्हीलबेस के मामले में फ्रोंक्स के पास 20 मीटर लंबा व्हीलबेस है।

    प्लेटफॉर्म

    नई फ्रॉक्स को कंपनी के लेटेस्ट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल मारुति सुजुकी बलेनो और XL6 में भी किया जाता है। वहीं, Brezza सुजुकी ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो ग्रैंड विटारा के साथ-साथ टोयोटा अर्बन क्रूजर हैडर का भी बेस प्लेटफॉर्म है।

    इंजन

    इंजन के मामले में इन दोनों एसयूवी में काफी अंतर दिखाई देता है। Brezza में बड़े आकार का 1.5-लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 PS की पावर और 136 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, फ्रोंक्स 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जैसे दो इंजन विकल्प के साथ आती है। 1.2-लीटर इंजन 90 PS की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, जबकि 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 100PS की पावर और 147Nm के टॉर्क जनरेट करने का दावा करता है।

    फीचर्स

    Fronx Crossover SUV में फीचर्स के तौर पर 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, ओआरवीएम, कनेक्टेड-कार टेक, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एक हेड-अप डिस्प्ले, एक वायरलेस चार्जर जैसे बहुत-से लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया गया है। दूसरी तरफ, ब्रेजा में बिल्कुल नए ड्यूल-LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, रियर वाइपर, एक फ्लैट बॉटम टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग और क्रिस्टल ब्लॉक डीआरएल जैसे बहुत-से फीचर्स देखने को मिलते हैं।

    ये भी पढ़ें-

    गाड़ी चलने के बाद कार केबिन से आती है रबर जलने की बदबू? जानिए इसके पीछे की वज

    BS Emission Norms: क्या है गाड़ियों का भारत स्टेज मानदंड? जानें BSI, BSII, BSIII, BSIV और BSVI का आधार