Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Brezza: इस साल सबसे ज्यादा बिकी है मारुति की ये कार, यहां देखें सभी वेरिएंट के दाम

    Maruti Suzuki Brezza के कीमत की बात करें तो ये चार वेरिएंट्स में आती है। LXi S-CNG की कीमत 9.14 लाख रुपये है। VXi S-CNG की कीमत 10.49 लाख रुपये है। इस एसयूवी में 1462 cc का इंजन लगा है जो 86.63 बीएचपी से लेकर 101.65 बीएचपी तक की पावर जेनरेट करता है। पिछले महीने मारुति सुजुका ब्रेजा की 16543 यूनिट्स सेल हुई थी

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 19 Aug 2023 08:30 PM (IST)
    Hero Image
    Maruti Suzuki Brezza: इस साल सबसे ज्यादा बिकी है मारुति की ये कार

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क।  भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आपको बता दें, मारुति को टॉप पोजिशन पर पहुंचाने में ब्रेजा का सबसे अधिक योगदान है। ये सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी जुलाई में सबसे अधिक सेल हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं पिछले महीने मारुति सुजुका ब्रेजा की 16,543 यूनिट्स सेल हुई थी इसमें सालाना 70 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। टाटा नेक्सन, हुंडई क्रेटा, टाटा पंच  भी इसके आगे टिक नहीं पाई है। अगर आप अपने लिए इस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको इस कार की खासियत बताने जा रहे हैं।

    Maruti Suzuki Brezza इंजन

    चलिए आपको सबसे पहले इस कार के इंजन के बारे में बताते हैं। इस एसयूवी में 1462 cc का इंजन लगा है, जो 86.63 बीएचपी से लेकर 101.65 बीएचपी तक की पावर जेनरेट करता है। ये मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में आती है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 19.8 kmpl तक और ब्रेजा सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 25.51km/kg तक की है। ये कुल 15 वेरिएंट में आती है। इस कार की कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 6 सिंगल कलर और 3 डुअल कलर ऑप्शन के साथ फीचर्स में भी ये दमदार है।

    Maruti Suzuki Brezzaपेट्रोल वेरिएंट की कीमत

    नुअल वेरिएंट 7.99 लाख रुपये से 12.46 लाख रुपये की कीमत सीमा के भीतर उपलब्ध हैं। इसके अलावा ब्रेजा में पांच ऑटोमैटिक वेरिएंट हैं- VXi, ZXi, ZXi डुअल-टोन, ZXi+ और ZXi+ डुअल-टोन- जिनकी कीमत क्रमश: 10.96 लाख रुपये, 12.36 लाख रुपये, 12.52 लाख रुपये, 13.80 लाख रुपये और 13.96 लाख रुपये है। उपरोक्त सभी कीमत एक्स-शोरूम हैं।

    Maruti Suzuki Brezza  सीएनजी वेरिएंट कीमत

    Maruti Suzuki Brezza के कीमत की बात करें तो ये चार वेरिएंट्स में आती है। LXi S-CNG की कीमत 9.14 लाख रुपये है। VXi S-CNG की कीमत 10.49 लाख रुपये है। ZXi S-CNG की कीमत 11.89 लाख रुपये है। ZXi S-CNG Dual Tone की कीमत 12.05 लाख रुपये है।