Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Brezza Black Edition दमदार फीचर्स और इंजन से लैस, इस कार से जुड़ी खास बातें

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 25 Mar 2023 10:34 AM (IST)

    भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Brezza Black Edition काफी दमदार है। इसका ब्लैक कलर काफी नया लुक देता है। इसमें आपको काफी नए और शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। आज हम आपको इस कार से जुड़ी खास बातें बताने जा रहे हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Maruti Suzuki Brezza Black Edition दमदार फीचर्स और इंजन से लैस

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में अपने प्रीमियम नेक्सा मॉडल में पर्ल मिडनाइट ब्लैक ह्यू पेश करने के बाद, मारुति सुजुकी ने अब अपने एरिना मॉडल के लिए ब्लैक एडिशन जारी किया है, जिसे ब्लैक एडिशन कहा जाता है। इसके साथ ही एरिना में ये प्राप्त करने वाली पहली मॉडल ब्रेजा है। आज हम आपके लिए इस कार से जुड़ी खास जानकारी लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Nexon Dark

    आपको बता दें, ब्रेजा में ब्लैक एडिशन केवल हाई -एंड ट्रिम्स तक ही सीमित है। जबकि इसका ब्लैक कलर इसे काफी खास बनाता है। ये कार Tata Nexon Dark के समान नहीं हैं क्योंकि ग्रिल और स्किड प्लेट जैसे बिट्स Brezza में मानक मॉडल के समान हैं, जो ब्लैक नहीं है। इस कार में आपको ब्लैक अलॉय मिलते हैं, जिन्हे यहां भी लगाया गया है। टॉप-एंड वैरिएंट में डुअल-टोन रिम्स मिलते हैं। डार्क एडिशन में मानक मॉडल के काले, भूरे रंग को इस कार में आगे बढ़ाया गया है। वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार का डिजाइन काफी दमदार बनाया है।

    Maruti Suzuki Brezza Black Edition फीचर्स

    आपको ब्रेजा के टॉप-स्पेक वेरिएंट में -इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स है। इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एक 360-डिग्री कैमरा यात्रियों के सुरक्षा के लिए मिलता है।

    Maruti Suzuki Brezza Black Edition  इंजन

    ब्रेजा में 103 PS 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो आगे के पहियों को पांच-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के माध्यम से चलता है। आप CNG पावरट्रेन के साथ काला रंग भी ले सकते हैं। लेकिन यह नीचे-शीर्ष ZXI ट्रिम तक सीमित है।

    Maruti Suzuki Brezza Black Edition मुकाबला

    इसके साथ ही आपको बता दें, ब्लैक ह्यू के लिए 25,000 रुपये का प्रीमियम देना होगा, ब्रेज़ा ब्लैक एडिशन की कीमत मोनोटोन ह्यू के समान ही है। भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला  Tata Nexon, Kia Sonet, Hyundai Venue और Mahindra XUV300 से हैं।