Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात सालों तक राज करने के बाद भारत में अब नहीं दिखेगी Maruti S-Cross SUV, जानें कौन सी कार ले रही है इसकी जगह

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Thu, 13 Oct 2022 10:26 AM (IST)

    Maruti S-Cross SUV का उत्पादन भारत में बंद कर दिया गया है। यह ब्रांड के शुरुआती एसयूवी मॉडल्स में से एक थी जिसे 2015 में लाया गया था। बता दें कि एस-क्रॉस केवल डीजल इंजन के साथ उपलब्ध थी जिसमें 1.3 लीटर और 1.6 लीटर इंजन विकल्प था।

    Hero Image
    Maruti S-Cross SUV Discontinued in India, See Details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti S-Cross SUV Discontinued: वाहन निर्माता कंपनी मारुति की फेमस एस-क्रॉस एसयूवी (S-Cross SUV) अब आपको कंपनी की वेबसाइट पर नहीं दिखेगी। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को आधिकारिक तौर पर पोर्टफोलियो से हटा दिया है और इसकी जगह नई ग्रैन्ड विटारा ने ले ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि मारुति के शुरुआती पोर्टफोलियो में विटारा ब्रेजा और एस-क्रॉस ही बिक्री के लिए मौजूद थे। इस कारण कंपनी ने अपने लाइनअप को अपडेट करने का विचार किया है। पहले से ही कहा जा रहा था कि ग्रैन्ड विटारा के आने के बाद एस-क्रॉस के उत्पादन को बंद कर दिया जाएगा, लेकिन अब जाकर इसकी आधिकारिक घोषणा की गई है।

    2015 में आई थी S-Cross SUV

    मारुति ने अपनी एस-क्रॉस एसयूवी को 2015 में भारत में लॉन्च किया था और यह पहला प्रोडक्ट भी था जिसे कंपनी के सब-ब्रांड नेक्सा के तहत बेचा गया था। पावरट्रेन के रूप में इस कार में 1.6 लीटर का टर्बो डीजल इंजन और 1.3 लीटर का टर्बो डीजल इंजन का विकल्प मिलता था। इस कार ने सात सालों तक भारतीय एसयूवी बाजार में राज किया और 2017 में इसके फेसलिफ्ट मॉडल को लाया गया। बता दें कि अब तक इसके 1.69 लाख यूनिट्स को बेचा जा चुका है और भारत में इसकी कीमत 8.95 लाख रुपये से 12.92 लाख रुपये के बीच है।

    इस मॉडल ने ली जगह

    S-Cross SUV की जगह पोर्टफोलियो में नई ग्रैन्ड विटारा (Grand Vitara) ने ली है। इसे 10.45 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है, जो एस-क्रॉस से ज्यादा कीमत पर आई है। इसमें ग्राहकों को 1.5-लीटर चार-सिलेंडर K15C माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है जो फाइव -स्पीड मैनुअल और सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। फीचर्स के लिए इसमें स्मार्टप्ले प्रो+ कनेक्टिविटी के साथ नौ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जो जोड़ा गया है और इसमें सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।

    ये भी पढ़ें-

    BH-Series: आम जनता भी ले सकती है 'भारत सीरीज' वाला नंबर प्लेट; बस करना होगा ये काम, ऐसे करें अप्लाई

    दिवाली पर खरीदने वाले हैं कार? शोरूम जाने से पहले इन डॉक्युमेंट्स को रख लें साथ, डिलीवरी में नहीं होगी दिक्कत