Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti की कारों को कम दाम में खरीदने का आखिरी मौका, कल से कितनी बढ़ जाएगी कीमत, पढ़ें खबर

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 11:59 AM (IST)

    Maruti Suzuki Car Price Hike भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुति की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जल्‍द ही अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी की जाएगी जिसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है। कल से मारुति की किन कारों की कीमत में बढ़ोतरी हो जाएगी। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    मारुति की कारों को खरीदना कल से महंगा हो जाएगा।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुति सुजुकी की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। अगर आप भी मारुति की किसी कार को खरीदने जा रहे हैं तो आज आपके पास कम कीमत में खरीदने का आखिरी मौका है। कल से निर्माता की कारों की कीमत बढ़ जाएगी। आठ अप्रैल 2025 से मारुति की कारों को खरीदना कितना महंगा होगा। किस कार की कीमत में कितनी बढ़ोतरी होगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगी होंगी मारुति की कारें

    मारुति की ओर से मार्च 2025 में ही घोषणा कर दी गई थी कि वह अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी कर देगी। जिसके बाद अप्रैल 2025 के शुरू में बताया गया कि आठ अप्रैल 2025 से मारुति की कारों को खरीदना महंगा हो जाएगा।

    कितनी महंंगी होंगी कारें

    मारुति की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कल से कुछ कारों को खरीदना महंगा हो जाएगा। इनकी कीमत में 2500 रुपये से लेकर 62 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी।

    किन कारों को खरीदना महंगा होगा

    मारुति से मिली जानकारी के मुताबिक पूरे पोर्टफोलियो की कीमत में बढ़ोतरी की जगह कुछ मॉडल्‍स की कीमत में बढ़ोतरी की जा रही है। इनमें Fronx, Dzire Tour S, XL6, Ertiga, Wagon R, Eeco और Grand Vitara कारें शामिल हैं।

    किस गाड़ी को खरीदना कितना महंगा

    मारुति की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक फ्रॉन्‍क्‍स की कीमत में 2500, डिजायर टूर एस की कीमत में तीन हजार रुपये, XL6 की कीमत में12500, अर्टिगा की कीमत में 12500, वैगन आर की कीमत में 14 हजार रुपये, ईको की कीमत में 22500 और ग्रैंड विटारा की कीमत में 62 हजार रुपये बढ़ाए जाएंगे।

    क्‍या है कारण

    निर्माता की ओर से मार्च 2025 में ही जानकारी दी गई थी कि वह अपनी कारों की कीमत में अप्रैल 2025 से बढ़ोतरी करेगी। इस बढ़ोतरी का कारण कच्‍चे माल की लागत में बढ़ोतरी के साथ ही ऑपरेशनल कॉस्‍ट में बढ़ोतरी का होना है। जिसके बाद मारुति ने तय किया है कि वह बढ़ोतरी का कुुछ हिस्‍सा बाजार तक बढ़ा रही है।

    पहले भी हो चुकी है बढ़ोतरी

    मारुति की ओर से इस साल में कीमतों में बढ़ोतरी पहले भी की जा चुकी है। निर्माता की ओर से इस साल में तीसरी बार अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाया गया है। इसके पहले जनवरी और फरवरी में भी निर्माता की ओर से अपनी कारों की कीमत को बढ़ाया जा चुका है।