Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय बाजार में Maruti ने लॉन्च किया All-new Tour S, नए जनरेशन की डिजायर से कितनी है अलग

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 05:12 PM (IST)

    मारुति ने आज अपनी ऑल-न्यू टूर एस को लॉन्च कर दिया है। नई All-new Tour S नए -जनरेशन डिजायर पर बेस्ड है। इसे नए आधुनिक डिजाइन नए जमाने की सेफ्टी और सुविधाओं के साथ पेश किया गया है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Maruti launches all new Tour S in the Indian market

    नई दिल्ली, ऑटो ड़ेस्क। भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति ने आज अपनी ऑल-न्यू टूर एस को लॉन्च कर दिया है। नई All-new Tour S नए -जनरेशन डिजायर पर बेस्ड है। वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी शुरूआती कीमत 6.51 लाख रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत 

    इसके पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 6.51 लाख रुपये है जबकि बाय-फ्यूल सीएनजी वेरिएंट की कीमत 7.36 लाख रुपये है। सुरक्षा सुविधा के रूप में इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम (ईएसपी) आदि मिलता है।

    इंजन

    मारुति सुजुकी टूर एस को पावर देने वाला 1.2-लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो पेट्रोल मोड में 88.5 बीएचपी और 113 एनएम और सीएनजी मोड में 76.4 बीएचपी और 98.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन द्वारा नियंत्रित किया जाता है। Tour S का पेट्रोल माइलेज 23.15 kmpl है। जबकि सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 32.12 किमी प्रति किलोग्राम है। 

    आपको बता दे मारुति की ऑल-न्यू टूर एस में सबसे खास बात ये है कि ये सबसे फ्यूल एफिशिएंट एंट्री लेवल सेडान टैक्सी है। इसका नया अवतार और नया डिजाइन काफी बढ़िया है। कंपनी ने इसके इंटीरियर को काफी अच्छा बनाया है। इसमें आपको काफी बूट स्पेस भी मिलता है।

    कंपनी का बयान

    इसके लॉन्चिंग पर मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि "आधुनिक डिजाइन, नए जमाने की सेफ्टी और सुविधाओं के साथ इसे पेश किया गया है। ये 1.2 लीटर के-सीरीज़ के साथ बिल्कुल नया टूर एस डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन कमर्शियल सेडान सेगमेंट के लिए एक दमदार मॉडल है। इसके साथ ही उन्होंने बोला कि हम ऑल-न्यू टूर एस के साथ सही सेडान का एक्सपीरियंस भी जारी रख रहे हैं।

    ये भी पढ़ें-

    Mahindra का एक और तगड़ा प्लान, कंपनी पुणे के बाद तेलंगाना में लगाएगी ईवी प्लांट

    HOP इलेक्ट्रिक की ये धांसू बाइक, सिंगल चार्ज में देगी 150 किलोमीटर तक का रेंज