Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Jimny और Mahindra Thar में कौन होगी आपके लिए अधिक किफायती, किसमें मिलेगा ज्यादा माइलेज

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Tue, 23 May 2023 08:12 PM (IST)

    जून में जिम्नी के लॉन्च से पहले सामने आए ARAI प्रमाणित आंकड़ों के अनुसार इस एसयूवी का ऑटोमैटिक वेरिएंट 16.39 किमी/लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। वहीं जिम्नी की तुलना में महिंद्रा थार के पेट्रोल वेरिएंट 15.2 kmpl तक की फ्यूल एफिशिएंसी ऑफर करते हैं। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    Maruti Jimny and Mahindra Thar price mileage engine and more details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी लाइफस्टाइल एसयूवी Maruti Jimny को लॉन्च करने जा रही है। जानकारों की मानें तो Maruti इसे भारतीय बाजार में 6 जून को लॉन्च कर रही है। कंपनी ने हाल ही में इसकी माइलेज डिटेल का खुलासा किया है। Maruti Jimny लॉन्च होने के बाद भारतीय बाजार में पहले से मौजूद Mahindra Thar को टक्कर देने वाली है। आइए इन दोनों लाइफस्टाइल एसयूवी के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Jimny और Mahindra Thar का माइलेज

    जून में जिम्नी के लॉन्च से पहले सामने आए ARAI प्रमाणित आंकड़ों के अनुसार इस एसयूवी का ऑटोमैटिक वेरिएंट 16.39 किमी/लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। वहीं, Jimny का मैन्युअल वेरिएंट 16.94 kmpl का अधिकतम माइलेज दे सकता है। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी अपनी जिम्नी को केवल एक 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड K15B सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा। ये इंजन 103 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 134 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान कर सकता है।

    वहीं, जिम्नी की तुलना में महिंद्रा थार के पेट्रोल वेरिएंट 15.2 kmpl तक की फ्यूल एफिशिएंसी ऑफर करते हैं। महिंद्रा अपनी इस एसयूवी को 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश करती है। ये 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। थार जिम्नी की तुलना में अधिक शक्तिशाली एसयूवी है। इसमें दिया गया 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 150 hp की पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

    Maruti Jimny और Mahindra Thar की कीमत

    कीमत के मामले में मारुति जिम्नी एसयूवी अपने प्रतिद्वंदी को भी पीछे छोड़ सकती है। जून के पहले सप्ताह में लॉन्च होने पर इसके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी की तुलना में लाइफस्टाइल एसयूवी सेगमेंट में अधिक किफायती विकल्प होने की उम्मीद है। Mahindra वर्तमान में एंट्री-लेवल RWD वेरिएंट के लिए 13.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर अपने पेट्रोल वेरिएंट की पेशकश करती है। वहीं, इसका टॉप-एंड वेरिएंट 16.10 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत तक जाता है।