Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Jimny 7 जून को होगी लॉन्च? अब तक 30 हजार लोगों ने करा ली है इसकी बुकिंग

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 22 May 2023 03:26 PM (IST)

    Maruti Suzuki Jimny Launch Price Details ये लाइफस्टाइल एसयूवी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जिसे 103bhp और 134Nm का टार्क जनरेट करती है। इंजन पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या चार-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ आती है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Maruti jimny को मिल रहा तगड़ा रिस्पॉन्स

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति जिम्नी इस की सबसे बड़ी लॉन्चिंग में से एक है। इस ऑफ-रोडिंग एसयूवी का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मारुति जिम्नी को 7 जून को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार इस गाड़ी को अब 30 हजार लोगो ने बुक कर लिया है। मारुति जिम्नी लॉन्च होते ही पॉपुलर ऑफ-रोडिंग एसयूवी महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा को टक्कर देगी। आइये इस गाड़ी की बुकिंग अमाउंट से लेकर सारी डिटेल्स के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावरफुल इंजन से लैस?

    यह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जिसे 103bhp और 134Nm का टार्क जनरेट करती है। इंजन पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या चार-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ आती है। मारुति को ऑलग्रिप प्रो 4डब्ल्यूडी सिस्टम के माध्यम से सभी पहियों में स्थानांतरित किया जाता है। Maruti Suzuki Jimny 5-door कुल दो वेरिएंट्स जीटा और अल्फा में आती है।

    मारुति जिम्नी में कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे?

    फीचर्स की बात करें तो मारुति जिम्नी में सभी एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, क्रूज़ कंट्रोल, वॉशर के साथ एलईडी हेडलैंप, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल, और सीमित के साथ नौ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से भरपूर है। केबिन का स्पेस भी ठीक-ठाक है।

    कितनी होगी कीमतें?

    दावा किए जा रहे रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति जिम्नी की कीमत 13,65,705.70 रुपये (एक्स-शोरूम) बताई जा रही है। कयास लगाया जा रहा कि ये कीमत जिम्नी की टॉप मॉडल की हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो आप समझ जाइये की जिम्नी को खरीदने के लिए 16 लाख रुपये के आस-पास ऑन रोड कीमत अदा करनी पड़ सकती है।