कितना माइलेज देगी Maruti Suzuki Jimny? राज से उठा पर्दा; जल्द होने वाली है लॉन्च
मारुति जिम्नी कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस है। एसयूवी में छह एयरबैग हिल होल्ड कंट्रोल हिल डिसेंट कंट्रोल और ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल ऑफर किया गया है। कंपनी ने इसकी माइलेज की भी घोषणा कर दी है। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी अपनी बहुप्रतीक्षित जिम्नी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्च से पहले कंपनी इस अपकमिंग एसयूवी की मीडिया ड्राइव कर रही है। जहां कंपनी ने जिम्नी 5-डोर एसयूवी के फ्यूल इकोनॉमी के आंकड़ों का भी खुलासा किया है। आइये जानते हैं मारुति जिम्नी कितना माइलेज देगी।
कितना मिलेगा माइलेज?
अपकमिंग मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर एसयूवी के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की बात करें तो इसमें 16.94 kmpl की माइलेज मिलेगी। वहीं अगर आप पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट खरीदते हैं तो ये वेरिएंट 16.39 kmpl देने का दावा किया गया है। हालांकि माइलेज ड्राइविंग बिहेवियर पर भी पूरी तरह से डिपेंड करता है। बताई गई माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।
मिलेंगे ये सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के मामले में , एसयूवी में छह एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल है। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन 5 सिंगल टोन और 2 डुअल-टोन कलर ऑप्शन- काइनेटिक येलो + ब्लूश ब्लैक रूफ, सिजलिंग रेड + ब्लूश ब्लैक रूफ, नेक्सा ब्लू, ब्लूश ब्लैक, सिजलिंग रेड, ग्रेनाइट ग्रे और पर्ल आर्कटिक व्हाइट में आएगी।
Maruti Suzuki Jimny 5 door इंजन और वेरिएंट
इसका इंजन 6,000rpm पर 103PS और 4,000rpm पर 134 Nm का टार्क पैदा जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक मिलता है। वहीं कंपनी 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी को दो ट्रिम लेवल- जीटा और अल्फा में लेकर आएगी। दोनों वेरिएंट बेहतर ईंधन दक्षता के लिए एक आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन के साथ आएगें। एक 1.5-लीटर K15B 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है।
बुकिंग अमाउंट?
मारुति सुजुकी ने इस साल जनवरी 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी 5-डोर जिम्नी एसयूवी को पेश किया था। आपको बता दें, लोगों को इसका इंतजार काफी समय से था। इस कार को देखने के लिए ऑटो एक्सपो में काफी क्रेज था। आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आप मात्र 25 हजार रुपये टोकन राशि देकर ऑनलाइन या अधिकृत नेक्सा डीलरशिप पर इसे बुक करा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।