Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Grand Vitara हुई अपडेट, सभी वेरिएंट्स में मिलेगा छह एयरबैग का अपडेट, जानें कितनी होगी कीमत

    भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुति सुजुकी की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली Grand Vitara को अपडेट कर दिया गया है। एसयूवी के किस वेरिएंट में किस तरह के अपडेट किए गए हैं। किन फीचर्स के साथ इसे ऑफर किया जा रहा है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 08 Apr 2025 02:00 PM (IST)
    Hero Image
    मारुति ग्रैंड विटारा को अपडेट के बाद कैसे फीचर्स मिले हैं।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख वाहन‍ निर्माताओं में शामिल Maruti की ओर से Grand Vitara को अपडेट कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इसमें कई फीचर्स को स्‍टैंडर्ड तौर पर अपडेट (Maruti Grand Vitara Updates 2025) किया गया है और कई वेरिएंट्स में कुछ और फीचर्स को जोड़ा गया है। किस तरह के फीचर्स अब एसयूवी में दिए गए हैं। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपडेट हुई Maruti Grand Vitara

    मारुति की ओर से ग्रैंड विटारा एसयूवी को अपडेट कर दिया गया है। इसमें कई फीचर्स को जोड़ा गया है और कुछ वेरिएंट्स में नए फीचर्स दिए गए हैं।

    स्‍टैंडर्ड तौर पर मिले ये फीचर्स

    निर्माता की ओर से जानकारी दी गई है कि अब ग्रैंड विटारा एसयूवी में कुछ फीचर्स को स्‍टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा। जिसके बाद इसके सभी वेरिएंट्स में इन फीचर्स को दिया जाएगा। स्‍टैंडर्ड तौर पर दिए जाने वाले फीचर्स में छह एयरबैग (Maruti Grand Vitara six airbags update) को शामिल किया गया है। इसके साथ ही इसमें ईएसपी, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, फ्रंट और रियर डिस्‍क ब्रेक, एबीएस, ईबीडी, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज और थ्री पाइंट सीट बेल्‍ट को शामिल किया गया है।

    मिला नया वेरिएंट

    मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी में Delta+ स्‍ट्रॉन्‍ग हाइब्रिड वेरिएंट को भी ऑफर किया गया है। नए वेरिएंट को जेटा प्‍लस और एल्‍फा प्‍लस वेरिएंट के बीच में पोजिशन किया गया है। जिसे 16.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    मिले ये फीचर्स

    एसयूवी में कुछ नए फीचर्स (Grand Vitara new features 2025) को भी जोड़ा गया है। इसमें 8वे ड्राइवर पावर्ड सीट, 6AT वेरिएंट्स में इलेक्‍ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो प्‍यूरीफायर, नई एलईडी केबिन लैंप, रियर डोर सनशेड, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स को शामिल किया गया है। इसके अलावा Zeta (O), Zeta+ (O), Alpha (O) and Alpha+ (O) वेरिएंट्स में पैनोरमिक सनरूफ को भी ऑफर किया गया है।

    कितनी है कीमत

    मारुति ग्रैंड विटारा में नए फीचर्स जोड़ने के बाद अब इसकी कीमत को भी अपडेट किया गया है। एसयूवी को 11.42 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 20.68 लाख रुपये रखी गई है। एसयूवी के अब कुल 18 वेरिएंट्स को ऑफर किया जा रहा है।

    किनसे है मुकाबला

    मारुति की ओर से ग्रैंड विटारा एसयूवी को चार मीटर से ज्‍यादा बड़ी एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Toyota Urban Cruiser Hyryder, Honda Elevate, Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor जैसी एसयूवी के साथ होता है।