नई Maruti Suzuki Grand Vitara को खरीदना हो गया महंगा, किस वेरिएंट की कितनी बढ़ी कीमत, जानें डिटेल
Maruti Grand Vitara new price भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Maruti Suzuki की ओर से कई कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। इनमें एसयूवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Grand Vitara भी शामिल है। निर्माता की ओर से एसयूवी की कीमत में कितनी बढ़ोतरी की गई है। किस वेरिएंट की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुति सुजुकी की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से एसयूवी सेगमेंट में Grand Vitara की बिक्री की जाती है। इस एसयूवी की कीमतों को आठ अप्रैल 2025 से बढ़ा दिया गया है। एसयूवी के किस वेरिएंट की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई है। किस कीमत पर अब इसको खरीदा (Maruti Grand Vitara new price) जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
अपडेट के साथ हुई बढ़ोतरी
मारुति सुजुकी की ओर से हाल में ही अपनी चार मीटर से बड़ी एसयूवी ग्रैंड विटारा को अपडेट किया गया है। जिसके साथ ही इसकी कीमतों को भी बढ़ा दिया गया है।
बेस वेरिएंट की कीमत में कितनी बढ़ोतरी
मारुति सुजुकी की ओर से ग्रैंड विटारा की कीमतों को बढ़ा दिया गया है। एसयूवी के बेस वेरिएंट के तौर पर Sigma को ऑफर किया जाता है। इसकी कीमत में 23 हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं। कीमत बढ़ने से पहले इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.19 लाख रुपये थी, लेकिन अब इसे 11.42 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया गया है।
Delta वेरिएंट की कीमत में कितनी बढ़ोतरी
एसयूवी के सेकेंड बेस वेरिएंट के तौर पर Delta की बिक्री की जाती है। इस वेरिएंट की पुरानी कीमत 12.30 लाख रुपये थी, लेकिन अब इसकी शुरुआत 12.53 लाख रुपये से होगी। ऐसे में इसकी कीमत में भी 23 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं।
Zeta वेरिएंट की क्या हुई कीमत
एसयूवी के जेटा वेरिएंट को पहले 14.26 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जा रहा था। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद इसकी एक्स शोरूम कीमत 14.67 लाख रुपये हो गई है। इस वेरिएंट की कीमत में 41 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं।
टॉप वेरिएंट Alpha की नई कीमत
एसयूवी के टॉप वेरिएंट के तौर पर एल्फा की बिक्री की जाती है। इस वेरिएंट की पुरानी एक्स शोरूम कीमत 15.76 लाख रुपये थी। लेकिन अब इसे 16.14 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ही खरीदा जा सकता है। टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत में 38 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
V/s
किनसे है मुकाबला
मारुति सुजुकी की ओर से ग्रैंड विटारा एसयूवी को चार मीटर से ज्यादा बड़ी एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Toyota Urban Cruiser Hyryder, Hyundai Creta, Kia Seltos, Honda Elevate जैसी एसयूवी के साथ होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।