Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti E Vitara की जारी है टेस्टिंग, पहाड़ों पर दिखी इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें कब तक हो सकती है लॉन्‍च

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 12:41 PM (IST)

    Maruti E Vitara भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Maruti की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉन्‍च से पहले कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को फिर से देखा गया है। इस दौरान किस तरह की जानकारी सामने आई है। कब तक इस एसयूवी को लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Maruti E Vitara को टेस्टिंग के दौरान फिर देखा गया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में मारुति की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से जल्‍द लॉन्‍च की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को टेस्‍टिंग के दौरान देखा गया है। गाड़ी की किस तरह की टेस्टिंग की जा रही है। कब तक इसे लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti E Vitara टेस्टिंग के दौरान देखी गई

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी E Vitara को हाल में ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की ओर से इसकी टेस्टिंग हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्र में की जा रही है। इस दौरान यह देखा जा रहा है कि एसयूवी में कम तापमान और ऊंचाई वाले क्षेत्र में किसी तरह की समस्‍या तो नहीं आ रही। हालांकि कंपनी की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

    कैसे होंगे फीचर्स

    कंपनी की ओर से इस एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाएगा। इसमें थ्री पाइंट मैट्रिक्‍स रियर लाइट्स, एंबिएंट लाइट्स, 26.04 सेमी एमआईडी, ट्विनडैक फ्लोटिंग कंसोल के साथ शिफ्ट बाय वायर, फिक्‍स्‍ड ग्‍लास के साथ सनरूफ, वायरलेस चार्जर, नेक्‍स्‍ट जेन सुजुकी कनेक्‍ट, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, 10वे पावर एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट, स्‍लाइडिंग और रिक्‍लाइनिंग रियर सीट्स, पीएम 2.5 केबिन एयर फिल्‍टर, फलैक्‍सिबल बूट स्‍पेस, लॉन्‍ग व्‍हील बेस, सात एयरबैग, हाई टेंसाइल स्‍टील स्‍ट्रैंथ, टीपीएमएस, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ईपीबी, ब्रेक होल्‍ड, Level-2 ADAS, ड्राइविंग मोड्स, रीजन और स्‍नो मोड्स, 5.2 मीटर टर्निंग रेडियस, 18 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, रूफ एंड स्‍पॉयलर, ड्यूल टोन इंटीरियर, 25.65 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, हरमन ऑडियो सिस्‍टम, एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्‍ट जैसे कई फीचर्स को दिया जाएगा।

    कितनी दमदार बैटरी

    कंपनी की ओर से E Vitara में 61 kWh की क्षमता की बैटरी पैक को दिया जाएगा। जिससे इसे सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसकी बैटरी को 120 लिथियम ऑयन आधारित सेल से बनाया गया है जिसे बेहद कम तापमान के साथ ही काफी ज्‍यादा तापमान में भी उपयोग किया जा सकता है।

    कब होगी लॉन्‍च

    मारुति की ओर से E Vitara के लॉन्‍च को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी इसे फेस्‍टिव सीजन के आस-पास तक लॉन्‍च कर सकती है।

    कितनी होगी कीमत

    कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुत‍ाबिक एसयूवी को 500 किलोमीटर से ज्‍यादा की रेंज के साथ लाया जाएगा। ऐसे में इस एसयूवी की एक्‍स शोरूम कीमत को 17 से 20 लाख रुपये के आस-पास रखा जा सकता है। लेकिन कीमत की सही जानकारी लॉन्‍च के समय ही मिल पाएगी।

    किनसे होगा मुकाबला

    मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को जब लॉन्‍च किया जाएगा तो इसका बाजार में सीधा मुकाबला Hyundai Creta Electric, Tata Curvv EV, Mahindra XUV 400, MG ZS EV, MG Windsor EV जैसी इलेक्‍ट्रिक एसयूवी के साथ होगा। 

    comedy show banner