Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Celerio ने तोड़े बिक्री के रिकार्ड, साल भर में बिकीं 1 लाख से ज्यादा कारें

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Sat, 13 Apr 2019 09:50 AM (IST)

    Maruti Suzuki Celerio ने FY2019 में एक लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक Celerio की 103734 कारें बाजार में बिकी हैं।

    Maruti Celerio ने तोड़े बिक्री के रिकार्ड, साल भर में बिकीं 1 लाख से ज्यादा कारें

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Maruti Suzuki Celerio अपने सेगमेंट में एक लोकप्रिय कार है। Celerio ने भारत में एक नया मील का पत्थर हासिल कर लिया है। FY2019 में Maruti Suzuki की Celerio ने एक लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक Celerio की 1,03,734 कारें बाजार में बिकी हैं। Celerio को पिछले साल कोई भी अपडेट नहीं मिला। इसका एक बड़ा कारण Celerio फेसलिफ्ट का नए X वेरिएंट के साथ साल 2017 के आखिर में लॉन्च होना है। माना जा रहा है कि Celerio के लिए यह साल काफी चुनौती भरा होगा। दरअसल भारतीय बाजार में Hyundai की नई Santro को ग्राहकों का बेहतर साथ मिल रहा है। कंपनी की इस नई हैचबैक के लॉन्च से अबतक में 50,000 से ज्यादा यूनिट्स बाजार में बिक चुके हैं। हालांकि, अब तक Celerio का दबदबा लगातार कायम है और यह बिक्री के मामले में Santro और Tata की Tiago के मुकाबले बेहतर परफॉर्म कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Celerio का अपडेट मॉडल साल 2017 के आखिर में लॉन्च हुआ था। हालांकि, इस कार में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए थे। इस कार के फ्रंट में नया बंपर दिया गया। इसके अलावा इसमें फॉग लैंप हाउसिंग डिजाइन और चौड़े एयर इनटेक्स दिए गए। Celerio फेसलिफ्ट पुराने वर्जन के मुकाबले 95 मिलीमीटर लंबी है।

    Celerio में पावर के लिए 1.0 लीटर K-सीरीज इंजन दिया गया है। इसका इंजन 67 hp की मैक्सिमम पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। Maruti Suzuki की यह हैचबैक CNG विकल्प के साथ भी आती है। इसका CNG वेरिएंट में लगा इंजन 59 PS की मैक्सिमम पावर और 78 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Celerio का मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट 23.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, CNG वेरिएंट किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

    यह भी पढें:

    इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

    नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

    Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम       

    comedy show banner