Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिवाली घर लाएं खुशियां, 10 लाख के अंदर आती हैं मारुति की ये 5 शानदार कारें

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 04:10 PM (IST)

    Maruti Cars Under 10 Lakh Rupees अगर आपका बजट 10 लाख रुपये से कम का है तो आप मारुति की इन गाड़ियों को खरीद सकते हैं। आज हम आपके लिए इन गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप अपने लिए एक शानदार नई कार खरीद सकते हैं।

    Hero Image
    10 लाख के अंदर आती हैं मारुति की ये 5 शानदार कारें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Cars Under 10 Lakh Rupees:  देश की दिग्गज कंपनी में से एक मारुति की गाड़ियां लोगों के काफी पसंद आ रही हैं। वहीं कीमत के मामले में भी मारुति की गाड़ी काफी किफायती होती है। अगर आपका बजट 10 लाख रुपये से कम का है तो मारुति की कुछ ऐसी गाड़ियां हैं जो लोगों के दिलो पर कई सालों से राज करते आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Alto K10

    मारुति ने हाल के दिनों में इस कार को लॉन्च किया है। ये इस कार का थर्ड जेनरेशन मॉडल है। देश की सबसे सस्ती कार में से एक है। इसकी शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये है। जो इसके टॉप स्पेक वेरिएंट के लिए 5.84 लाख रुपये तक जाती है।

    Maruti Swift

    ये कार काफी शानदार और स्पोर्टी लुक के साथ आती है। इसके कारण ही इसका ब्रिकी काफी अधिक होती है। ये कार कुल 10 वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत  5.91 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि इसका टॉप स्पेक वेरिएंट 8.71 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

    Maruti Baleno

    ये एक प्रीमियम कार में से एक है। इसी साल कंपनी ने इसके अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया है। इसके साथ ही ये कुल 7 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 6.49 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप स्पेक वेरिएंट की कीमत 9.71 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

    ये भी पढ़ें- 

    सड़क पर वाहन चलाते समय ध्यान में रखें ये चिन्ह, परिवार के साथ खुद भी रहेंगे सेफ

    Hero Vida V1 PRO Vs V1 Plus: इन दोनों में किसको खरीदना रहेगा फायदे का सौदा? कंपैरिजन में समझें

    Maruti Celerio

    भारतीय बाजार में इस हैचबैक कार को अधिक पसंद किया जाता है। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में उपलब्ध है। वहीं ये कार सीएनजी पर 35.60 किलोमीटर/किलोग्राम तक का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये है।

    WagonR

    देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है। ये कार कुल 11 वेरिएंट में आती है। इसकी शुरुआती कीमत 5.44 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप स्पेक वेरिएंट की कीमत 7.08 लाख रुपये है।

    comedy show banner
    comedy show banner