Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Safety Tips: सड़क पर वाहन चलाते समय ध्यान में रखें ये सिंबल, परिवार के साथ खुद भी रहेंगे सेफ

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 04:00 PM (IST)

    Road Safety Tips वाहन चलाते समय सड़क के किनारे लगे हुए संकेत बोर्ड पर नजर जरूर रखें। क्योंकि इनसे बहुत सी बातें पता चलती हैं। ये संकेत बताते हैं कि आपके रास्ते में आगे क्या आने वाला है।

    Hero Image
    सड़क पर वाहन चलाते समय ध्यान में रखें ये चिन्ह

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में सड़क सुरक्षा को लेकर ज्यादातर लोग गंभीर नहीं होते। यात्रा करने के दौरान हम लोग कई ऐसे साइन बोर्ड देखते हैं, जिन पर कुछ खास चिह्न बने रहते हैं। क्या आपने कभी इन पर गौर किया है। इनके बारे में जानना सबके लिए बहुत जरूरी है। अगर आपने इन सिंबल का मतलब समझ लिया है तो आपको सड़क पर वाहन चलाते समय काफी मदद मिलने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पीड लिमिट 

    गाड़ी चलाते वक्त आपको स्पीड लिमिट का खास ख्याल रखना चाहिए। इसके कारण न आपको परेशानी होगी न ही दूसरे वाहन चालकों को। स्पीड से अधिक तेज गाड़ी चलाने के कारण आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए जगह-जगह स्पीड  लिमिट के साइन रहते हैं। वहां पर आपको अधिक सतर्कता के साथ वाहन चलाना चहिए।

    अस्पताल

    अस्पताल का साइन बहुत महत्वपूर्ण होता है। इससे अगर अचानक रोड़ पर आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाए तो आप तुरंत ही इस साइन कीमदद से पास के अस्पताल से मदद ले सकते हैं। इसके साथ ही ये ड्राइवरों के लिए चेतावनी भी है कि वो ट्रैफिक में सावधान रहें और संभलकर गाड़ी चलाएं।

    ये भी पढ़ें - 

    Hero Vida V1 PRO Vs V1 Plus: इन दोनों में किसको खरीदना रहेगा फायदे का सौदा? कंपैरिजन में समझें


    कार के अंदर भर रही है धुंध तो आजमाएं ये आसान उपाय, चुटकियों में मिलेगा परेशानी का हल

    नो स्टैंडिंग या पार्किंग

    नो स्टैंडिंग या पार्किंग का साइन साफ यही दर्शाता है कि आप इस क्षेत्र में अपने वाहन को रोक नहीं सकते।  'नो पार्किंग' केवल वाहन चालक को अपना वाहन को पार्क करने से रोकता है। वहीं 'नो स्टैंडिंग या पार्किंग' साइन आपको उस जगह रुकने से बिल्कुल मना करता है।

    जेब्रा क्रॉसिंग

    जेब्रा क्रॉसिंग पैदल चलने वालों की सुविधा के लिए बनाया गया है, जहां से लोग आराम से सड़क पार कर सकते हैं।  ये हर ट्रैफिक सिग्नल के पहले बनाए जाते हैं। रेड लाइट के समय इनको पार करने पर जुर्माना लगाया जाता है।

    comedy show banner
    comedy show banner