Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero Vida V1 PRO Vs V1 Plus: इन दोनों में किसको खरीदना रहेगा फायदे का सौदा? कंपैरिजन में समझें

    Hero Vida V1 PRO Vs V1 Plus हीरो ने इंडियन मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट्स V1 प्लस और V1 प्रो लॉन्च किए हैं। आज हम आपके लिए इन दोनों वेरिएंट्स के बीच के खास अंतर को लेकर आए हैं।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 08 Oct 2022 12:26 PM (IST)
    Hero Image
    Hero Vida V1 PRO Vs V1 Plus

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero Vida V1 PRO Vs V1 Plus: हीरो इलेक्ट्रिक को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। दोनों मॉडल्स में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, दोनों में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसके आधार पर कीमत तय की गई है। अब सवाल ये उठता है कि खरीदते समय किस मॉडल को प्राथमिकता देनी चाहिए, इसे आप नीचे दिए गए इस कंपैरिजन के माध्यम से समय सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero Vida V1 PRO Vs V1 Plus फीचर्स

    फीचर्स के तौर पर इसमें ब्लूटूथ, 4जी और वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच के टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ ही इसमें एंटी-थेफ्ट अलार्म, ट्रैक माय बाइक, जियोफेंस, रिमोट इमोबिलाइजेशन, व्हीकल डायग्नोस्टिक्स और एसओएस अलर्ट जैसी कई सुविधाएं मिलती है।

    Hero Vida V1 PRO Vs V1 Plus इंजन

    Vida V1 Plus वेरिएंट की सीमा  143 किमी और V1 Pro की सीमा 165 km है। दोनों वेरिएंट की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। V1 Pro तेजी से  3.2 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है , वहीं V1 Plus 3.4 सेकेंड का समय लगाता है। जबकि V1 Pro में 3.94 kWh की बैटरी है। फास्ट चार्जिंग के साथ, Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगभग 65 मिनट में 0% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसके बैटरी को चार्ज करने में 65 मिनट में 0% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है और V1 Plus के लिए 5 घंटा 15 मिनट और V1 Pro के लिए 5 घंटा और 55 मिनट है।

    ये भी पढ़ें- 

    Mahindra XUV300 Turbo Sport कार में हैं ये खूबियां, 5 प्वाइंट्स में समझें

    कार के अंदर भर रही है धुंध तो आजमाएं ये आसान उपाय, चुटकियों में मिलेगा परेशानी का हल

    Hero Vida V1 PRO Vs V1 Plus स्पीड

    PMSM इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित होता है , दोनों वेरिएंट के लिए पीक आउटपुट 6kW (8 HP) है। इसके साथ ही इसमें आपको कई राइडिंग मोड़ जैसे - इको, कस्टम, राइड और स्पोर्ट भी मिलते है। इसमें आपको एक इंटरेस्टिंग फीचर्स लिम्प होम भी मिलता है। जो वाहन चालक को  10 किमी प्रति घंटे की गति से लगभग 8 किमी तक चलाने की अनुमति है। Vida V1 का कॉम्पैक्ट, स्पोर्टी प्रोफाइल है और यह कई कलर ऑप्शन में आता है।

    Hero Vida V1 PRO Vs V1 Plus कीमत

    इंडियन मार्केट में इस स्कूटर की टक्कर ओकिनावा और एम्पीयर से है। वहीं इस स्कूटर को 1.45 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है जो टॉप वेरिएंट के लिए 1.59 लाख रुपये तक जाता है। अगर आप इस स्कूटर को अपने लिए इस दिवाली लेना चाहते है तो इसकी बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी और डिलीवरी दिसंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी।

    Hero Vida V1 PRO Vs V1 Plus फीचर्स

    फीचर्स के तौर पर इसमें ब्लूटूथ, 4जी और वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच के टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ ही इसमें एंटी-थेफ्ट अलार्म, ट्रैक माय बाइक, जियोफेंस, रिमोट इमोबिलाइजेशन, व्हीकल डायग्नोस्टिक्स और एसओएस अलर्ट जैसी कई सुविधाएं मिलती है।