Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra XUV300 Turbo Sport कार में हैं ये खूबियां, 5 प्वाइंट्स में समझें

    Mahindra XUV300 Turbo Sport भारतीय बाजार में वाहन निर्माता कंपनी ने Mahindra XUV300 Turbo Sport कार को लॉन्च कर दिया है। इसमें एक ऑल-ब्लैक थीम मिलती है और डैशबोर्ड को Android Auto और Apple CarPlay के साथ सात इंच के फेदर-टच इंफोटेनमेंट सिस्टम है।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 08 Oct 2022 11:01 AM (IST)
    Hero Image
    Mahindra XUV300 Turbo Sport कार में हैं ये खूबियां

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahindra XUV300 Turbo Sport : Mahindra ने स्कॉर्पियो-एन के शानदार बिक्री बाद कंपनी के बाद अब  Mahindra XUV300 TurboSport को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसकी किफायती कीमत के चलते लोग इसके बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं। इसलिए, इससे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, ताकि आप दिवाली तक इसको खरीदने का प्लान कर सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन

    भारतीय बाजार में वाहन निर्माता कंपनी ने XUV300 TurboSport श्रृंखला 15 लाख रुपये से कम की सबसे तेज ICE SUV है। SUV 1.2L mStallion TGDi इंजन द्वारा संचालित है जो 5,000rpm पर 129bhp और 1,500 से 3,750rpm के बीच 230Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन छह- स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। XUV300 TurboSport पांच सेकंड में शून्य से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

    एक्सटीरियर

    एसयूवी तीन मोनो -टोन और तीन डुअल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। मोनोटोन कलर ऑप्शन में ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज़ (नया), पर्ल व्हाइट और नेपोली ब्लैक शामिल हैं। जबकि, डुअल-टोन कलर ऑप्शन में ब्लैक रूफटॉप के साथ पर्ल व्हाइट, ब्लैक रूफटॉप के साथ ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज़ और व्हाइट रूफटॉप के साथ नेपोली ब्लैक भी इसमें शामिल है। इस एसयूवी में  एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो हेडलैंप, अनुकूली दिशानिर्देशों के साथ एक रियर पार्किंग कैमरा और रेन-सेंसिंग वाइपर मिलता है।

    ये भी पढ़ें - 

    कार के अंदर भर रही है धुंध तो आजमाएं ये आसान उपाय, चुटकियों में मिलेगा परेशानी का हल

    जब Anand Mahindra के घर आई 'बिग डैडी ऑफ ऑल एसयूवी', लोगों से कहा- सुझाएं इसका नाम

    इंटिरियर

    इसमें एक ऑल-ब्लैक थीम मिलती है और डैशबोर्ड को Android Auto और Apple CarPlay के साथ सात इंच के फेदर-टच इंफोटेनमेंट सिस्टम द्वारा हाइलाइट किया गया है। इसके आलावा इस कार में क्रोम-फिनिश पैडल, लेदर सीट, चमड़े से लिपटे स्टीयरिंग व्हील और गियर लीवर, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम भी मिलता है।

    फीचर्स

    सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस कार में छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट के साथ ESP, ABS, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर, पैसेंजर एयरबैग डिएक्टिवेशन स्विच, ISOFIX सीटें और कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल मिलता है।

    कीमत

    Mahindra XUV300 TurboSport की कीमत  10.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसको कुल तीन वेरिएंट - W6, W8 और W8(O) में उपलब्ध है।