Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनवरी 2023 में खूब बिकीं Maruti की गाड़ियां, ब्रिकी में हुई कुल 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी

    मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने ऑल्टो और एस - प्रेसो सहित कई छोटी कारों की ब्रिकी पिछले महीने 18634 यूनिट्स की तुलना में बढ़कर 25446 यूनिट्स की सेल हुई है।जनवरी में कुल बिक्री में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। (जागरण फोटो)

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 01 Feb 2023 03:50 PM (IST)
    Hero Image
    Maruti vehicles sold a lot in January 2023, sales increased by 12 percent

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति की गाड़ियों की डिमांड सबसे अधिक रहती है। इसका साफ असर हम सेल्स रिपोर्ट में देख सकते हैं। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की जनवरी में कुल बिक्री में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने कुल  1,72,535 यूनिट्स की सेल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड

    मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने साल भर पहले की अवधि में कुल 1,54,379 यूनिट्स की सेल की थी। कुल घरेलू यात्री वाहन की बिक्री पिछले साल इसी अवधि में 1,36,442 यूनिट्स  की तुलना में 1,55,142 यूनिट्स रही, जो कि कुल 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी विपणन और बिक्री शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि दिसंबर में उच्च खुदरा बिक्री के कारण उद्योग की शुरुआत कम नेटवर्क स्टॉक के साथ हुई।

    कंपनी का बयान

    उन्होंने ऐसा इसलिए कहा कि घटती हुई इन्वेंट्री के कारण रिटेल में थोड़ी सी कमी रही, जिससे नेटवर्क स्टॉक 1.84 लाख यूनिट तक पहुंच गया । इसके साथ ही उन्होने बताया कि आपूर्ति की स्थिति के कारण प्रोडक्सन में बाधा अभी भी बनी हुई है, जिसके कारण थोक बिक्री के साथ-साथ खुदरा बिक्री में भी कुछ नुकसान हुआ है। उन्होंने इसपर कहा कि ये समस्या कुछ महीने तक ऐसे ही बनी रहेगी।

    छोटी कारें

    ऑल्टो और एस - प्रेसो सहित कई छोटी कारों की ब्रिकी पिछले महीने 18,634 यूनिट्स की तुलना में बढ़कर 25,446 यूनिट्स की सेल हुई है। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री एक साल पहले के महीने में 71,472 यूनिट्स की तुलना में बढ़कर 73,840 यूनिट्स हो गई।

    यूटिलिटी वाहन

    ब्रेजा, एर्टिगा, एस-क्रॉस और एक्सएल6 जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 35,353 यूनिट्स  रही, जो पहले  26,624 यूनिट्स  थी। बल्कि हल्के कमर्शियल वाहन की ब्रिकी पहले 3,537 यूनिट्स की तुलना में 4,019 यूनिट्स की सेल हुई। वैन ईको की बिक्री जनवरी में 11,709 यूनिट्स रही, जो पिछले साल 10,528 यूनिट्स थी।MSI ने कहा कि पिछले महीने निर्यात पिछले साल के इसी महीने में 17,937 यूनिट्स की तुलना में 17,393 यूनिट्स रहा।

    ये भी पढ़ें-

    कैसे करें पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप ,क्या है इससे जुड़ें नियम, जानें RTO द्वारा बताए गए नियमों के बारे में

    BUDGET 2023: क्या है व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी? अब पुरानी गाड़ियां हो जाएंगी कबाड़