Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Maruti के Baleno, Ignis और Ciaz पर मिल रही है तगड़ी छूट, कार लेने से पहले चेक करें ये ऑफर

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Tue, 25 Apr 2023 10:19 AM (IST)

    Maruti Baleno Ignis and Ciaz नेक्सा के माध्यम से सेल की जाने वाली कारों पर 44 हजार रुपये की छूट दे रही है। वर्तमान में Nexa मॉडल में Baleno Grand Vitara Ignis Ciaz और XL6 शामिल हैं।(जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Maruti के Baleno, Ignis और Ciaz पर मिल रही है तगड़ी छूट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आपको बता दें, मारुति सुजुकी इंडिया नेक्सा  के माध्यम से सेल की जाने वाली कारों पर 44 हजार रुपये की छूट दे रही है। वर्तमान में  Nexa मॉडल में Baleno, Grand Vitara, Ignis, Ciaz और XL6 शामिल हैं। चलिए आपको बताते हैं कौन सी कार पर कितने की छूट मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Baleno

    बलेनो भारत में सबसे अधिक बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक कार में से एक है। देश में ये सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है। कार पर 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। मारुति सुजुकी बलेनो के टॉप -स्पेक जेटा और अल्फा वेरिएंट के लिए पेश किया जा रहा है। इसमें आपको ओवर-द-एयर अपडेट हेड-अप डिस्प्ले पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ-साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो भी  मिलता है।

    Maruti Suzuki Grand Vitara

    आपको बता दें, मारुति की से सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है। अभी कंपनी इस कार पर कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। इसमें बड़ा फ्रंट फेसिया, क्रोम-लाइन वाली हेक्सागोनल ग्रिल, तीन-पॉइंट एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, बम्पर-माउंटेड मेन हेडलैम्प क्लस्टर जैसे फीचर्स दिखाई देते हैं। फीचर्स के तौर पर  360-डिग्री कैमरा और एक हेड-अप डिस्प्ले, 9.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंटर में एक फुल-कलर डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है। सेफ्टी फीचर्स के लिए कार में छह एयरबैग तक, एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल-डिसेंट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।

    Maruti Suzuki Ignis

    अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी इस कार पर 44 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। इसे आप नेक्सा डीलरशिप पर जाकर ले सकते हैं।  इस कार के फीचर्स और डिजाइन की बात करें तो इग्निस में 4 यू-शेप के क्रोम इन्सर्ट के साथ एक ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, कंट्रास्ट-कलर्स स्किड प्लेट, ब्लैक-आउट 15-इंच के अलॉय व्हील, रूफ रेल, एक एंटीना, एक इंटीग्रेटेड स्पॉइलर देखने को मिलता है। 

    Maruti Suzuki Ciaz

    सियाज पर अप्रैल में 28 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। मारुति की ये भी सबसे अधिक सेल होने वाली कार में से एक है। नई सियाज में तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शन ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मैटेलिक ओपुलेंट रेड, ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मैटेलिक ग्रैंड्योर ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ डिग्निटी ब्राउन मिलता है। सेफ्टी के लिहाज से इसे काफी दमदार बनाया गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल होल्ड असिस्ट स्टैंडर्ड, डुअल एयरबैग स्टैंडर्ड, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और रियर पार्किंग सेंसर भी मिलता है।