Maruti Suzuki Baleno को मिले कई दमदार अपडेट्स, जानें क्या कुछ होगा नया
Maruti Suzuki Baleno भारतीय बाजार में मारुति बलेनो इस साल ही लॉन्च हुई है। लॉन्च होने के साथ ही ये कार लोगों के विस लिस्ट में शामिल हो गई है। कंपनी ने इस कार में अब नई सुविधाएं प्रदान कराई है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इंडियन मार्केट में मारुति की गाड़ियों का क्रेज लोगों के देखने को मिलता है। वहीं इस साल फरवरी में मारुति सुजुकी ने नई जनरेशन की बलेनो को लॉन्च किया था। वहीं वाहन निर्माता कंपनी ने इस हैचबैक में नौ इंच के स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है जो नई सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करता है।आइए आपको इन सुविधाओं के बारें में विस्तार से बताते हैं।
जेटा और अल्फा में मिले अपडेट्स
मारुति सुजुकी बलेनो के टॉप -स्पेक जेटा और अल्फा वेरिएंट के लिए पेश किया जा रहा है। इसमें आपको ओवर-द-एयर अपडेट हेड-अप डिस्प्ले पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ-साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो मिलता है। इसके साथ ही इसमें एम.आई.डी. हाल ही में, मारुति सुजुकी ब्रेज़्ज़ा के लिए एक समान अपडेट पेश किया गया है। इसके साथ ही इन अपडेट के साथ ये उम्मीद लगाई जा रही है कि ये अपडेट मारुति सुजुकी एक्सएल6 के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।
इंजन
Maruti Suzuki Baleno में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक है। इसका मोटर 88bhp और 113Nm टॉर्क जनरटे करता है। इसे फाइव -स्पीड के गियर बॉक्स और AMT यूनिट के साथ जोड़ा गया है।
कीमत
भारतीय बाजार में इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके साथ ही इसमें आपको चार वेरिएंट्स सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा भी मिलते हैं।
फीचर्स
फीचर्स के तैर पर इस कार में आपको नौ-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और सेंट्रल कंसोल मिलता है। सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग , 360-डिग्री कैमरा, मारुति की स्मार्टप्ले प्रो + कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल और बड़े अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।