Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Ciaz और XL6 की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें फीचर्स और इंजन

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 09 Apr 2023 07:25 PM (IST)

    Maruti Suzuki Ciaz and XL6 price hike एक्सएल6 एमपीवी के सभी वेरिएंट की कीमतों में एक समान बढ़ोतरी 15 हजार की हुई है।Maruti के पोर्टफोलियो में Ciaz एकमात्र मॉडल है जो K15B 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Maruti Suzuki Ciaz और XL6 की कीमत में हुई बढ़ोतरी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक गाड़ी की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आपको बता दें, बाजार में मारुति की कारें गांव से लेकर शहर तक फेमस है। अगर आप अपने लिए मारुति की एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें, अब आपको अपने जेब पर थोड़ा जोर देना होगा क्योकि Maruti Suzuki ने अपनी उप-ब्रांड Nexa के माध्यम से बेचे जाने वाले XL6 और Ciaz मॉडल की कीमतों में संशोधन किया है। सियाज 11,000 रुपये महंगी और XL6.. 15 हजार रुपये तक महंगी हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki XL6 की नई कीमतें

    आपको बता दें, एक्सएल6 एमपीवी के सभी वेरिएंट की कीमतों में एक समान बढ़ोतरी 15 हजार की हुई है। XL6 ब्रांड के 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन द्वारा आती है। जो 102bhp और 137Nm का टार्क जनरेट करती है। इसे पांच-स्पीड मैनुअल और छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है। मारुति एक्सएल6 जेटा वेरिएंट में सीएनजी ऑप्शन के साथ भी आती है। मारुति सुजुकी XL6 की शुरुआती कीमत  11.41 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है।सेफ्टी के तौर पर  इस कार में ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, हिल होल्ड के साथ ESP, LED फ्रंट फॉग लैंप, एक मजबूत HEARTECT प्लेटफॉर्म मिलता है।

    Maruti Suzuki Ciaz

    भारतीय बाजार में Maruti के पोर्टफोलियो में Ciaz एकमात्र मॉडल है जो K15B 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। ये मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ आती है।2023 मारुति सुजुकी सियाज़ को पावर देने के लिए इसमें 1.5-लीटर चार-सिलेंडर इंजन है जो 104.6 पीएस पर 6,000 आरपीएम और 138 एनएम पर 4,400 आरपीएम का टॉर्क जनरेट करता है। Maruti Suzuki का दावा है कि Ciaz डुअल-टोन वेरिएंट 20.65 kmpl (MT) और 20.04 kmpl (AT) की ईंधन दक्षता प्रदान करता है। 

    वेरिएंट वाइज कीमत

    सिग्मा, अल्फा, अल्फा ऑटोमैटिक (Sigma, Alpha, Alpha Automatic ) में 10,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

    डेल्टा और डेल्टा ऑटोमेटिक (Delta and Delta Automatic) में 6,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

    जीटा और जीटा ऑटोमेटिक (Zeta and Zeta Automatic) में 11,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।