Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Alto पर 60,000 रुपये और RediGo पर मिल रहा 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 13 Feb 2019 08:36 AM (IST)

    Maruti की छोटी कार Alto K10 पर 60,000 रुपये और Datsun की Redi go पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है

    Maruti Alto पर 60,000 रुपये और RediGo पर मिल रहा 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Maruti की छोटी कार Alto K10 बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती है और अब अपडेट होने के बाद यह 800cc वर्जन से ज्यादा स्पोर्टी लगती है। मौजूदा Alto K10 की कीमत 3.38 से लेकर 4.24 लाख रुपये है। कंपनी इस कार के MT और AMT ट्रिम्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है। बता दें, सरकार की ओर से अप्रैल 2019 से भारत में बेची जाने वाली सभी गाड़ियों में ABS अनिवार्य कर दिया गया है, जिसके चलते कंपनियां अपने मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी अपने बिना ABS वाले मौजूदा मॉडल्स की इन्वेंट्री खाली करने के लिए भारी डिस्काउंट दे रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Alto K10 के मैनुअल वर्जन पर 50,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और AMT वर्जन पर 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। मैनुअल ट्रांसमिशन पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। हालांकि, अगर आपके पास 7 साल से पुरानी कार है तो इस पुराने मॉडल पर 20,000 रुपये कंपनी की तरफ से पा सकते हैं। AMT वेरिएंट पर कैश डिस्काउंट 35,000 रुपये और एक्सचेंज बोनस 25,000 रुपये का दिया जा रहा है, जिसमें कुल 60,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।

    Datsun RediGo पर मिल रहा 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट

    Datsun RediGo पर ग्राहकों को एक साल का फ्री इंश्योरेंस और 7,500 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा कॉर्पोरेट कर्मचारियों को इस कार पर 3,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा 12,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट भी पा सकते हैं। कुल मिलाकर गाड़ी खरीदने पर आप 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    Tata की इस सेडान में स्टैंडर्ड शामिल हुए ये सेफ्टी फीचर्स, कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव

    UP के इस शहर में पहुंची पहली इलेक्ट्रिक बस, 40 रुपये होगा किराया