Move to Jagran APP

Mahindra XUV300 AMT और Hyundai Venue में कौन है सबसे सस्ती SUV?

Mahindra XUV300 AMT भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है जिसका Hyundai Venue से कड़ा मुकाबला है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Sat, 06 Jul 2019 09:42 PM (IST)Updated: Sun, 07 Jul 2019 12:30 PM (IST)
Mahindra XUV300 AMT और Hyundai Venue में कौन है सबसे सस्ती SUV?
Mahindra XUV300 AMT और Hyundai Venue में कौन है सबसे सस्ती SUV?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahindra XUV 300 AMT हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। कंपनी ने अपनी इस सब-कॉम्पैक्ट SUV में ऑटो शिफ्ट तकनीक का इस्तेमाल किया है। इसके W8 और W8 (O) में आपको ऑमोमेटेट ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। इसके केवल डीजल वेरिएंट में AMT को शामिल किया गया है। यानी इसके पेट्रोल वेरिएंट को खरीदने पर आपको इसमें केवल मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलेगा। भारतीय बाजार में इसका कड़ा मुकाबला 2019 Hyundai Venue से है, जो हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। यह Hyundai की भारत में पहली सबकॉम्पैक्ट SUV है। इसमें कंपनी की BlueLink कनेक्टेड फीचर्स सूट के साथ पहली बार 1.0-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन दिया गया है। हम आपको इन दोनों ही SUVs के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। डालते हैं एक नजर,

loksabha election banner

Mahindra XUV500 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

परफॉर्मेंस

  • Mahindra XUV300 AMT में पावर के लिए 1497सीसी का डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 3750 आरपीएम पर 116 PS की मैक्सिमम पावर और 1500-2500 आरपीएम पर 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
  • Hyundai Venue चार वेरिएंट में उपलब्ध है। इनमें, 1.2-लीटर Kappa Dual VTVT में लगा 1,197cc इंजन 83 PS की पावर और 11.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, 1.0-लीटर Turbo Kappa 6-Speed Manual और 1.0-लीटर Turbo Kappa Dual VTVT में लगा 998cc इंजन 120 PS की पावर और 17.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इनमें पहले में 6MT और दूसरे में 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन मिलता है। जबकि, 1.4-लीटर U2 CRDi 6-Speed Manual में लगा 1,396cc इंजन 90 PS की पावर और 22.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6MT से लैस है।

सस्पेंशन

  • Mahindra XUV300 AMT के फ्रंट में McPherson Strut के साथ Anti-roll Bar दिया है। वहीं, इसके रियर में Twist Beam सस्पेंशन के साथ Coil Spring दिया है।
  • Hyundai Venue के फ्रंट में McPherson Strut के साथ Coil Spring दिया है। वहीं, इसके रियर में Coupled Torsion Beam Axle के साथ Coil Spring दिया है।

ब्रेकिंग

  • Mahindra XUV300 AMT के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया है।
  • Hyundai Venue के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक लगा है।

Maruti Suzuki Ritz की वाटर रेजिस्टेंट कार बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें 

डायमेंशन

  • Mahindra XUV300 AMT की लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1821 मिलीमीटर और ऊंचाई 1627 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2600 मिलीमीटर है।
  • Hyundai Venue की लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,770 मिलीमीटर और ऊंचाई 1605 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,500 मिलीमीटर है।

सेफ्टी फीचर्स

  • Hyundai Venue में सुरक्षा के लिए 6-एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें रियर पार्किंग असिस्ट सिस्टम के साथ ISOFIX जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
  • Mahindra XUV300 में 7 एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सभी चार पहियों के लिए डिस्क ब्रैक्स दिए गए हैं। कार में फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, ORVMs, हाइड्रालिक ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नई XUV300 में ABS से साथ EBD (सभी वेरिएंट्स में), फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

कीमत

  • Mahindra XUV300 AMT के W8 ट्रिम की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये है। वहीं, W8 (O) की कीमत 12.70 लाख रुपये है। मैनुअल ट्रांसमिशन के मुकाबले AMT वर्जन 55,000 रुपये ज्यादा महंगा है।
  • Hyundai Venue की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6,50,000 रुपये है, जो इसे टॉप-एंड वेरिएंट पर 10,84,000 रुपये तक जाती है।

यह भी पढें:

सड़क हादसों में इस गलती से होती है सबसे ज्यादा मौत, ये हैं 5 बड़े कारण

10 गुना ज्यादा कटेगा चालान, कार मालिक के खिलाफ होगा केस- क्या है Modi 2.0 का प्लान?

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा 5 गुना चालान, बिना Helmet और Seat Belt लगेगा इतना जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस पेड़ या खंबे के पीछे छिप कर क्यों काटती है चालान? ये है कारण  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.