Mahindra Vision S टेस्टिंग के दौरान दिखाई दी, बेहतरीन फीचर्स के साथ जानें कब होगी लॉन्च
Mahindra Vision S भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल महिंद्रा की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Mahindra Vision S को टेस्टिंग के दौरान हाल में ही देखा गया है। इस दौरान क्या जानकारी सामने आई है। किस तरह के फीचर्स के साथ इसे कब तक लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में एसयूवी सेगमेंट के वाहनों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में महिंद्रा की ओर से 15 अगस्त को ही Mahindra Vision S को पेश किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी को हाल में ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। एसयूवी की क्या नई जानकारी सामने आई है। इसे किस तरह के फीचर्स के साथ कब तक लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Mahindra Vision S की हो रही टेस्टिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा अपनी नई एसयूवी में से एक विजन एस की टेस्टिंग कर रही है। निर्माता की ओर से हाल में ही 15 अगस्त को इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को पेश किया गया है। जिसके बाद इसके प्रोडक्शन के नजदीक वाले वर्जन को टेस्ट के दौरान देखा गया है।
क्या मिली जानकारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी के प्रोडक्शन वर्जन के पास वाली यूनिट को पूरी तरह से ढंका गया था। जिस कारण इसकी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इसमें भी कॉन्सेप्ट की तरह बॉक्सी डिजाइन, सपाट रूफलाइन, चौकोर व्हील आर्च जैसा डिजाइन दिया गया है। कॉन्सेप्ट वर्जन की तरह ही इसमें भी रियर में स्पेयर व्हील लगाया गया है।
कैसा होगा इंटीरियर
जानकारी के मुताबिक एसयूवी का इंटीरियर भी इसके कॉन्सेप्ट वर्जन की तरह ही हो सकता है। लेकिन प्रोडक्शन वर्जन में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। एसयूवी में फीचर्स के तौर पर बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, प्रीमियम इंटीरियर को दिया जा सकता है।
कब होगी लॉन्च
निर्माता की ओर से अभी इसके प्रोडक्शन के नजदीक वाले वर्जन को टेस्ट किया जा रहा है। लेकिन इसके लॉन्च को लेकर कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि इसे 2027 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
कितनी होगी कीमत
महिंद्रा की ओर से जब एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा तभी कीमत की जानकारी दी जाएगी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस एसयूवी को 10 से 20 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के बीच लॉन्च किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।