15 अगस्त पर Mahindra ने पेश किए चार नए SUV कॉन्सेप्ट; Vision X, Vision T, Vision S और Vision SXT से उठाया पर्दा
महिंद्रा ने स्वतंत्रता दिवस 2025 पर Vision X Vision T Vision S और Vision SXT नामक चार नए SUV कॉन्सेप्ट पेश किए। इन चारों को कंपनी के नए NU.IQ प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया जाएगा जिसका उपयोग C-सेगमेंट वाहनों में होगा। Vision T और Vision SXT Thar.e कॉन्सेप्ट से प्रेरित हैं जबकि Vision S का डिजाइन मॉडर्न है। Vision X का डिजाइन शार्प और आकर्षक है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। महिंद्रा स्वतंत्रता दिवस 2025 पर चार नए SUV कॉन्सेप्ट को पेश किया है, जिसमें Vision X, Vision T, Vision S और Vision SXT शामिल है। कंपनी ने इन चारों को 15 अगस्त पर पेश करने के लिए Freedom NU इवेंट को आयोजित किया था। यह चारों ही अलग-अलग डिजाइन लैंग्वेज और सेगमेंट को रिप्रेजेंट करते हैं, लेकिन इन चारों को ही एक ही प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया जाएगा। जिस प्लेटफॉर्म पर इन चारों को डेवलप किया जाएगा वह कंपनी का नया NU.IQ प्लेटफॉर्म है। इसका इस्तेमाल भारतीय और ग्लोबल बाजारों के लिए आने वाले C-सेगमेंट वाहनों में इस्तेमाल किया जाएगा।
Mahindra Vision T और Vision SXT
इन्हें पेश करने से पहले कई टीजर को जारी किया था। अब इन दोनों को पेश कर दिया गया है। Vision T और Vision SXT, पहले दिखाए गए Thar.e कॉन्सेप्ट से काफी इंस्पायर है। Vision T को बॉक्सी बॉडी डिजाइन में लेकर आया गया है, जबकि Vision SXT को ट्रक जैसी केबिन स्टाइलिंग दी गई है, जिसमें स्पेयर व्हील डेक में रखा गया है। इन दोनों का डिजाइन काफी मजबूत और बोल्ड है। हालांकि, प्रोडक्शन वर्जन में इसे रोजाना के इस्तेमाल के हिसाब से थोड़ा साधारण किया जा सकता है।
Mahindra Vision S
इसका डिजाइन सीधी लाइनों और बॉक्सी शेप पर बेस्ड है, लेकिन इसका फ्रंट प्रोफाइल काफी मॉडर्न दिखाता है। इसमें ट्विन पीक्स लोगो के दोनों तरफ वर्टिकली अरेंज्ड LED लाइट्स और एल-शेप हेडलैम्प डिजाइन दिया गया है। यह कॉन्सेप्ट ऑफ-रोड कैपेबिलिटी के फीचर्स भी दिखाता है, जैसे रूफ-माउंटेड लाइट्स, मजबूत बंपर, साइड प्लास्टिक क्लैडिंग और बड़े व्हील आर्च दिए गए हैं। साथ ही इसमें फ्लश डोर हैंडल्स, स्ट्रीमलाइन ORVMs और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। इसके कई डिजाइन एलिमेंट्स नई जेनरेशन महिंद्रा बोलेरो में देखने को मिल सकते हैं।
Mahindra Vision X
इसका डिजाइन शार्प और अट्रैक्टिव है। इसके फ्रंट में स्लिम हेडलैम्प्स, स्लीक एयर इनटेक और लंबा हुड दिया गया है। इसके रूफ लाइन पीछे की तरफ स्लोप करती है, जिससे इसे कूपे जैसा लुक मिलता है। इसमें फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स और ड्यूल-टोन फिनिश वाला रियर बंपर भी दिया गया है, जो इसके प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक लुक को बढ़ाने का काम करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।