Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST Cut on Cars: Mahindra Thar से लेकर Toyota Innova तक सस्‍ती हो जाएंगी ये कारें, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 01:10 PM (IST)

    GST Cut on Cars सरकार की ओर से जीएसटी की नई दरों की घोषणा कर दी गई है। जिसका असर देशभर में ऑफर की जाने वाली कारों एसयूवी और एमपीवी पर भी होगा। नई जीएसटी दरों को कब लागू किया जाएगा। इसके बाद महिंद्रा से लेकर टोयोटा तक की कारों को खरीदना कितना सस्‍ता हो सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    महिंद्रा से लेकर टोयोटा तक कौन सी एसयूवी को खरीदना होगा सस्‍ता।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरों को लागू कर दिया जाएगा। जिसके बाद सभी चीजों के दाम में बदलाव होगा। इनमें कार और एसयूवी भी शामिल हैं। सरकार की ओर से किस तरह की कारों पर किस जीएसटी दर से टैक्‍स लिया जाएगा। नई व्‍यवस्‍था के लागू होने के बाद महिंद्रा से लेकर टोयोटा तक की एसयूवी और एमपीवी कितनी बचत (GST Cut on cars) होगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta पर कितनी बचत

    हुंडई की ओर से क्रेटा को फोर मीटर सेगमेंट के ऊपर ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी को 22 सितंबर के बाद खरीदने पर 40 फीसदी जीएसटी देनी होगी। लेकिन मौजूदा व्‍यवस्‍था में इस पर 28 फीसदी जीएसटी के बाद 15 फीसदी सेस लिया जाता है जिससे इसकी कीमत में करीब 43 फीसदी टैक्‍स जुड़ जाता है। लेकिन नई व्‍यवस्‍था के लागू होने के बाद इस पर लगने वाले टैक्‍स में तीन फीसदी की कमी आ जाएगी।

    Mahindra Scorpio पर भी होगी बचत

    महिंद्रा की ओर से स्‍कॉर्पियो को देश भर में ऑफर किया जाता है। मौजूदा व्‍यवस्‍था में इसके सभी वेरिएंट्स पर 28 फीसदी जीएसटी और 22 फीसदी सेस लगाया जाता है। जिसके बाद इस पर करीब 50 फीसदी टैक्‍स लगाया जाता है। लेकिन नई व्‍यवस्‍था में सिर्फ 40 फीसदी टैक्‍स ही लगाया जाएगा।

    Toyota Innova पर भी होगी बचत

    टोयोटा भी कई सेगमेंट में कारों की बिक्री करती है। एमपीवी सेगमेंट में टोयोटा की इनोवा को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। इस एमपीवी पर भी 28 फीसदी जीएसटी के साथ 22 फीसदी सेस लिया जाता है। जो करीब 50 फीसदी होता है। लेकिन अब नई व्‍यवस्‍था के लागू होने के बाद इस पर भी 50 फीसदी की जगह सिर्फ 40 फीसदी टैक्‍स लगाया जाएगा। जिससे इस गाड़ी को भी खरीदने पर 10 फीसदी की बचत होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner