Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST Cut: मोदी सरकार ने दिया देश की जनता को बड़ा तोहफा, किन गाड़ियों और मोटरसाइकिल के दाम कम होने वाले हैं, कब से लागू होगा ये नियम

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 10:00 AM (IST)

    GST Rate Cut on Cars And Bikes जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद हुए फैसले से देश की जनता को बड़ा तोहफा मिल गया है। कई कारों और मोटरसाइकिल की कीमतों में अब भारी कमी आने वाली है। किस तरह से ऐसा कैसे संभव हो जाएगा और कब से किन कारों और मोटरसाइकिल को खरीदना सस्‍ता होने जा रहा है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    किन कारों और मोटरसाइकिल की कीमत कम हो जाएंगी। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में अब जल्‍द ही कई कारें और मोटरसाइकिल की कीमत कम होने जा रही हैं। ऐसा किन कारणों से होने जा रहा है। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं। 

    कीमत होगी कम

    जल्‍द ही देशभर में कारों और मोटरसाइकिल की कीमतों में कमी होने जा रही है। इसकी जानकारी केंद्र सरकार की ओर से दी गई है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्‍योंकि अब जीएसटी की दरों में बदलाव किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने दी जानकारी

    बुधवार रात को सरकार की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है कि अब कारों और मोटरसाइकिल के साथ ही सभी तरह के दो पहिया वाहनों पर लगने वाली जीएसटी की दरों में बदलाव किया जाएगा।

    कौन सी कारें होंगी सस्‍ती

    जानकारी के मुताबिक अब 350 सीसी और उससे कम क्षमता वाली मोटरसाइकिल, स्‍कूटर पर जीएसटी की दर 18 फीसदी हो जाएगी। अभी तक इन पर 28 फीसदी की दर से जीएसटी लिया जाता है।

    वहीं 1200 सीसी और उससे कम क्षमता वाली कारों पर भी जीएसटी को 28 की जगह 18 फीसदी कर दिया जाएगा। जिससे उनकी कीमत में भी कमी आएगी।

    इन पर लगेगा ज्‍यादा टैक्‍स

    जानकारी के मुताबिक 1200 सीसी से ऊपर की क्षमता वाली कारों, एसयूवी पर सरकार की ओर से 28 की जगह 40 फीसदी जीएसटी लगाने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही 350 सीसी से ऊपर की मोटरसाइकिल पर भी अब 28 की जगह 40 फीसदी टैक्‍स लगाया जाएगा। जिससे इन सभी की कीमत में बढ़ोतरी हो जाएगी।

    कब से लागू होगा फैसला

    सरकार की ओर से बताया गया है कि जीएसटी की नई दरों पर किए गए फैसले को 22 सितंबर से लागू कर दिया जाएगा। जीएसटी काउंसिल की बैठक तीन सितंबर को दिल्‍ली में हुई थी। जहां पर कई और चीजों पर भी जीएसटी की दरों पर फैसला किया गया है। अब अधिकतर चीजों पर जीएसटी की दर पांच और 18 फीसदी हो गई है। वहीं लग्‍जरी चीजों पर दरों को 40 फीसदी तक किया गया है। 

    comedy show banner
    comedy show banner