Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरीदकर लानी है Mahindra की Thar Roxx SUV, बुकिंग करवाने से पहले जान लें कितने महीने का है Waiting Period

    Mahindra thar roxx waiting period भारतीय बाजार में Mahindra की ओर से कई बेहतरीन एसयूवी को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Mahindra की ओर से ऑफर की जाने वाली Thar Roxx पर कितने महीने की Waiting चल रही है। फरवरी में बुक करवाने के बाद इसकी डिलीवरी कब तक मिल सकती है। किस वेरिएंट पर सबसे ज्‍यादा इंतजार करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 12 Feb 2025 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    Mahindra Thar Roxx के लिए कितना करना होगा इंतजार। पढ़ें पूरी खबर।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में दमदार इंजन और फीचर्स के साथ कई सेगमेंट में एसयूवी को ऑफर करने वाली वाहन निर्माता Mahindra की Thar Roxx को घर लाने के लिए लंबा इंतजार (thar roxx waiting period)करना पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी के किस वेरिएंट के लिए सबसे ज्‍यादा Waiting Period चल रहा है। फरवरी में बुक करवाने के बाद कब तक इसकी डिलीवरी मिल सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Thar Roxx पर है लंबा इंतजार

    महिंद्रा की ओर से ऑफर की जाने वाली एसयूवी Mahindra Thar Roxx को खरीदकर घर लाने के लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। लॉन्‍च के बाद से ही इस एसयूवी के लिए बड़ी संख्‍या में बुकिंग किए जाने के कारण लंबा Waiting Period चल रहा है।

    कितना करना होगा इंतजार

    रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से डीलर्स को वेटिंग पीरियड से जुड़ी जानकारी दी गई है। जिसके मुताबिक एसयूवी के अलग अलग वेरिएंट पर अलग अलग वेटिंग चल रही है। एसयूवी के लिए अधिकतम 18 महीने तक का लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

    किस वेरिएंट पर कितनी है वेटिंग

    जानकारी के मुताबिक एसयूवी के बेस वेरिएंट MX1 को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लाया जाता है। एसयूवी के बेस वेरिएंट के दोनों इंजनों के लिए सबसे ज्‍यादा इंतजार करना पड़ सकता है। इस पर अधिकतम 18 महीने का वेटिंग पीरियड है। इसके अलावा एसयूवी के टॉप वेरिएंट AX7L 4X4, Diesel MT, AT पर भी 18 महीने तक की वेटिंग चल रही है।

    Mahindra Thar Roxx के मिड वेरिएंट के तौर पर MX3, AX3L, MX5 और AX5L को लाया जाता है। इन वेरिएंट्स के लिए भी करीब छह महीने तक की वेटिंग चल रही है। वहीं AX7L 4X2 वेरिएंट के लिए अधिकतम 10 महीने की वेटिंग चल रही है।

    कंपनी बढ़ा चुकी है उत्‍पादन

    लॉन्‍च के साथ ही एसयूवी के लिए कंपनी को लाखों की संख्‍या में बुकिंग मिली थीं। जिसके बाद इसके लिए लंबी वेटिंग हो गई थी। इसे देखते हुए कंपनी ने फैसला किया था कि वह इसके उत्‍पादन को बढ़ाकर वेटिंग पीरियड को कम करेगी। जिसके बाद उत्‍पादन में बढ़ोतरी की गई, लेकिन फिर भी एसयूवी के लिए लगातार बढ़ती बुकिंग के कारण वेटिंग पीरियड कम नहीं हो रहा।

    कितनी है कीमत

    महिंद्रा की ओर से Thar Roxx को कुल छह वेरिएंट्स के विकल्‍प के साथ बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। एसयूवी की एक्‍स शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 23.09 लाख रुपये है। एसयूवी को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 4X2 और 4X4 के विकल्‍प के साथ लाया जाता है।