Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Thar Roxx को खरीदना हो गया महंगा, नए साल पर किस वेरिएंट की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई, पढ़ें लिस्‍ट

    Mahindra Thar Roxx Price Hike महिंद्रा की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में एसयूवी की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से ऑफर की जाने वाली Mahindra Thar Roxx की कीमतों को नए साल में बढ़ा दिया गया है। महिंद्रा ने एसयूवी के किस वेरिएंट की कीमत को कितना बढ़ाया है। अब किस कीमत पर एसयूवी को खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 16 Jan 2025 11:59 AM (IST)
    Hero Image
    Mahindra Thar Roxx की कीमतों में कितनी हुई बढ़ोतरी। पढ़ें खबर।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख एसयूवी निर्माता Mahindra की ओर से ऑफर की जाने वाली Mahindra Thar Roxx की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। जनवरी 2025 के दौरान कंपनी ने एसयूवी की कीमत में कितनी बढ़ोतरी की है। किस वेरिएंट में सबसे ज्‍यादा बढ़ोतरी (Mahindra Thar Roxx Price Hike) की गई है। अब एसयूवी के किस वेरिएंट को किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगी हुई Mahindra Thar Roxx

    Mahindra की ओर से ऑफर की जाने वाली Mahindra Thar Roxx को खरीदना अब महंगा हो गया है। कंपनी की ओर से January 2025 में इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की गई है, हालांकि सभी वेरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है।

    यह भी पढ़ें- Mahindra XEV 7e टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, डिजाइन समेत इंटिरियर की मिली डिटेल्स

    कितनी हुई बढ़ोतरी

    जानकारी के मुताबिक कंपनी ने एसयूवी की कीमत में अधिकतम 60 हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं। वहीं सबसे कम बढ़ोतरी 10 हजार रुपये की हुई है।

    किन वेरिएंट्स की कीमत में हुई बढ़ोतरी

    कंपनी की ओर से पेट्रोल इंजन वाले टॉप वेरिएंट AX7 L AT की कीमत में 50 हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं। जो पुरानी कीमत के मुकाबले 2.50 फीसदी है। इसके अलावा एसयूवी के डीजल इंजन वाले MX5 MT 4X4 वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत में 30 हजार रुपये, AX5 L AT 4X4 की कीमत में 10 हजार रुपये, AX7 L MT, AX7 L AT की कीमत में 50 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जिन वेरिएंट्स की कीमतों में सबसे ज्‍यादा बढ़ोतरी की गई है उनमें AX7 L MT 4X4 और AX7 L AT 4X4 शामिल हैं। इन दोनों वेरिएंट्स की कीमतों में 60 हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं।

    Mahindra Thar Roxx Price List 2025

    कीमतों में बढ़ोतरी से पहले पेट्रोल इंजन वाला AX7 L AT वेरिएंट 19.99 लाख रुपये में ऑफर किया जाता था, लेकिन अब इसकी कीमत 20.49 लाख रुपये हो गई है।

    डीजल इंजन वाला MX5 MT 4X4 वेरिएंट 18.79 लाख रुपये की जगह 19.09 लाख रुपये, AX5 L AT 4X4 वेरिएंट 20.99 लाख रुपये की जगह 21.09 लाख रुपये, AX7 L MT वेरिएंट 18.99 लाख रुपये की जगह 19.49 लाख रुपये, AX7 L AT वेरिएंट 20.49 लाख रुपये की जगह 20.99 लाख रुपये, AX7 L MT 4X4 वेरिएंट 20.99 लाख रुपये की जगह 21.59 लाख रुपये और AX7 L AT 4X4 वेरिएंट 22.49 लाख रुपये की जगह 23.09 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

    यह भी पढ़ें- Auto Expo 2025: Maruti से लेकर Mercedes तक पेश करेंगी अपनी Electric Cars and SUVs, पढ़ें पूरी लिस्‍ट