Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Scorpio Classic की बढ़ी कीमतें, चेक करें नई प्राइस लिस्ट

    स्कॉर्पियो क्लासिक दो वैरिएंट एस और एस11 में उपलब्ध है। बढ़ी हुई नई कीमतों के बाद 9-सीटर एस वेरिएंट की कीमत बढ़कर 12.84 लाख रुपये हो गई है जबकि टॉप-स्पेक एस11 वेरिएंट की कीमत 16.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। (जागरण फोटो)

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 30 Jan 2023 12:07 PM (IST)
    Hero Image
    Mahindra ने स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतों में 85 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप Scorpio Classic खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। कंपनी ने अपने इस मॉडल की कीमतों में 85 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत बढ़कर 12.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) दिल्ली हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कॉर्पियो क्लासिक दो वैरिएंट एस और एस11 में उपलब्ध है। बढ़ी हुई नई कीमतों के बाद 9-सीटर एस वेरिएंट की कीमत बढ़कर 12.84 लाख रुपये हो गई है, जबकि टॉप-स्पेक एस11 वेरिएंट की कीमत 16.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

    महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में टू-टोन बेज और ब्लैक थीम के साथ ही कंपनी ने क्लासिक वुडन पैटर्न कंसोल और प्रीमियम क्विल्टेड अपहोल्स्ट्री इसमें दी है। इसके अलावा गाड़ी के पैसेंजर साइड एयर कॉन्वेंट के नीचे एक स्कॉर्पियो बैज भी है। सिल्वर एक्सेंट को डैशबोर्ड, डोर पैड और स्टीयरिंग व्हील पर ग्लॉस ब्लैक इंसर्ट के साथ बदल दिया है। इसके आलावा एसयूवी अब आगे की सीटों पर आर्मरेस्ट और दूसरी रो में एसी वेंट जैसी सुविधाएं देता है।

    अपडेटेड मॉडल में वर्टिकल क्रोम स्लैट्स के साथ एक नया डिजाइन किया गया ग्रिल है। इसमें रिप्रोफाइल किये गए एलईडी डीआरएल, छोटे फॉग लैम्प हाउसिंग और एक प्रमुख सिल्वर स्किड प्लेट है। इसके साथ ही स्कॉर्पियो के अपडेटेड वर्जन के बीच में ही 'ट्विन पीक्स' ब्रांड का लोगो है।

    2022 स्कॉर्पियो क्लासिक में 2.2-लीटर Gen-2 mHawk डीजल इंजन दिया गया है। जो 130bhp और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट जनरेट करता है। कंपनी ये दावा करती है कि स्कॉर्पियो क्लासिक में सिक्स-स्पीड केबल शिफ्ट है जो ड्राइविंग के एक्सपीरियंस को और निखारती है। सस्पेंशन सेट-अप को MTV-CL टेक्नोलॉजी भी है।

    यह भी पढ़ें

    अगर रोजना गाड़ी नहीं चलाते हैं तो ऐसे रखें ख्याल, नहीं तो होगा भारी नुकसान

    मारुति के प्रोडक्शन पर पड़ेगा सेमीकंडक्टर की किल्लत का असर, बढ़ सकती है गाड़ियों की वेटिंग पीरियड