Centuro और TVS SPORT में कौन है सबसे बेस्ट, कीमत Rs 50 हजार से कम
Mahindra Centuro का भारतीय बाजार में TVS SPORT से कड़ा मुकाबला है। दोनों ही बाइक्स बजट रेंज में आती हैं।
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Mahindra Centuro और TVS SPORT ये दोनों ही बजट रेंज की बाइक्स हैं। ऐसे में अगर आप 50 हजार रुपये से कम कीमत में एक अच्छी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके काम आ सकती है। ये दोनों ही बाइक्स 110 सीसी सेगमेंट वाली बाइक्स में आती हैं। इन बाइक्स में बेहतर परफॉर्मेंस के साथ स्टाइलिश लुक मिलता है। इसके अलावा Mahindra और TVS दोनों का ही दावा है कि इन बाइक्स में बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस मिलता है। आज हम आपको Mahindra Centuro और TVS SPORT के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की बाइक खुद चुन सकें। डालते हैं एक नजर,
कीमत
- Mahindra Centuro के बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 49,507 रुपये है। वहीं, इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 48,935 रुपये है।
- TVS SPORT के बेस वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 40,088 रुपये है। वहीं, इसके टॉप स्पेसिफिकेशन्स वाले मॉडल की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 48,119 रुपये है।
परफॉर्मेंस
- Mahindra Centuro में 106 सीसी का एयर कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर, SOHC, इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 8.4bhp की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
- TVS Sport में पावर के लिए 100 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 7.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 7.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
माइलेज
Mahindra Centuro एक लीटर में 85.4 किलोमीटर का माइलेज देती है। वहीं, ARAI के मुताबिक TVS Sport एक लीटर पेट्रोल में 95 किलोमीटर का माइलेज देती है।
ट्रांसमिशन
Mahindra Centuro का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। वहीं, TVS Sport का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
सस्पेंशन
- Mahindra Centuro के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में स्विंग ऑर्म और क्वाइल स्प्रिंग के साथ शॉक अब्जॉर्बर लगा है।
- TVS Sport के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में 5-स्टेज अडजस्टेबल सस्पेंशन लगा है।
ब्रेकिंग फीचर्स
- Mahindra Centuro के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। जबकि, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।
- TVS Sport के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक लगा है।
डायमेंशन
- Mahindra Centuro के डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 2031 मिलीमीटर, चौड़ाई 780 मिलीमीटर और ऊंचाई 1111 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1265 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 173 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है।
- TVS Sport की लंबाई 1,950 मिलीमीटर, चौड़ाई 705 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,080 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1250 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 790 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 170 मिलीमीटर है।
फ्यूल टैंक
- Mahindra Centuro का फ्यूल टैंक 12.7 लीटर का है। वहीं, इसकी रिजर्व क्षमता 2लीटर है।
- TVS Sport में 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में 2 लीटर की रिजर्व कैपिसिटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।