नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahindra Born Electric SUV: अगर आप हाल के दिन में इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने वाले हैं, लेकिन मार्केट में मौजूद मॉडल्स में से कुछ समझ नहीं आ रहा तो कुछ दिन रुक जाइए। 10 फरवरी, 2023 को वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी रेंज को पेश करने वाली है। बोर्न इलेक्ट्रिक (Born Electric) के नाम से आने वाले इस रेंज को हैदराबाद में में शोकेस किया जाएगा और कंपनी ने इसका आधिकारिक टीजर जारी कर दिया है।

जारी हुआ टीजर

महिंद्रा ने अपने ईवी फैशन फेस्टिवल में शोकेस होने वाले मॉडलों के लिए सोशल मीडिया में एक टीजर जारी किया है। टीजर वीडियो के मुताबिक, महिंद्रा 10 फरवरी, 2023 को हैदराबाद में आयोजित होने वाले महिंद्रा EV फैशन फेस्टिवल (Mahindra EV Fashion Festival)  में बॉर्न इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट EVS को शोकेस करेगी।

पांच मॉडल्स और दो सब ब्रांड होंगे पेश

EV फैशन फेस्टिवल में महिंद्रा पांच इलेक्ट्रिक SUV को शोकेस करेगी, जिसे XUV और BE सब-ब्रांड के तहत लाया जाएगा। इलेक्ट्रिक एसयूवी को XUV.e8, XUV.e9 और BE.05, BE.07 और BE.09 कहा जाता है। इनमें से चार इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2024 और एक को 2026 में डेब्यू करने की उम्मीद है।

INGLO प्लेटफॉर्म पर बन रहे सभी EVs

Mahindra की बोर्न इलेक्ट्रिक रेंज के तहत आने वाली इलेक्ट्रिक SUVs को INGLO प्लेटफॉर्म पर बनाय जा रहा है। यह वही प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल कुछ फोर्ड वाहनों पर भी किया जा रहा है। कंपनी ने इस बात का भी खुलासा किया है कि INGLO प्लेटफॉर्म में LFP सेल होंगे जो प्रिज्मीय होंगे।

इस तरह का हो सकता पावरट्रेन

अपने Born Electric कारों के लिए महिंद्रा फॉक्सवैगन से इलेक्ट्रिक ड्राइव, बैटरी सिस्टम और इंटीग्रेटेड सेल खरीद रही है। इसमें APP310 PMDC मोटर है जिसे MEB प्लेटफॉर्म सपोर्ट करता है। इसमें 310 एनएम का पीक टॉर्क होगा और इसे 1-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें-

कार में म्यूजिक सिस्टम लगवाने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, हो न जाएं ठगी के शिकार

सनरूफ वाली कार से हो सकते हैं दुर्घटना के शिकार, मौज -मस्ती की तो कटेगा चालान

Edited By: Sonali Singh