नए अवतार में Mahindra Bolero BS6 जल्द होने जा रही है लॉन्च, तस्वीरें हुई लीक
Mahindra Bolero 2020 में कंपनी नई ग्रिल बदला हुआ हुड और हेडलैंप्स पर नया क्लस्टर डिजाइन देगी जो कि हैलोजन यूनिट्स के साथ आएगा
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पहली अप्रैल 2020 से देशभर में BS6 उत्सर्जन मानक लागू हो जाएंगे और इस दौरान BS4 वाहनों की बिक्री बंद हो जाएगी। ऐसे में कई कार निर्माता कंपनियों ने अपने BS6 वाहनों को उतारना लॉन्च कर दिया है और कुछ की तैयारी चल रही है। Mahindra की ओर से अगला BS6 वाहन Bolero होगा जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। Bolero को सिर्फ BS6 इंजन के साथ ही अपग्रेड नहीं किया जाएगा बल्कि इसमें काफी सारे कॉस्मैटिक अपडेट्स भी किए जाएंगे।
Mahindra Bolero 2020 में कंपनी नई ग्रिल, बदला हुआ हुड और हेडलैंप्स पर नया क्लस्टर डिजाइन देगी, जो कि हैलोजन यूनिट्स के साथ आएगा, लेकिन इसमें इंटीग्रेटेड बीम लाइट, हैजार्ड लाइट और पार्किंग लाइट का पार्टीशन अलग ही देखने को मिलेगा। फ्रंट बंपर को भी फिर से डिजाइन किया गया है और इसमें एक नए एयर डैम और फॉग लैंप हाउसिंग दी जाएगी।
रियर सेक्शन में भी थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिलेंगे और इसमें नए टेल लैंप्स और बूट गेट के लिए डोर हैंडल दिए जाएंगे। तस्वीरों में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलता है, जो कि मौजूदा मॉडल जैसा ही समान लगता है।
2020 Mahindra Bolero में 1.5 लीटर, थ्री-सिलेंडर BS6 इंजन दिया जा सकता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ स्टैंडर्ड आएगा और यह 70 bhp की पावर और 195 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। BS6 Bolero को नए सेफ्टी मानकों के अनुरूप उतारा जाएगा और इसमें फीचर्स के तौर पर डुअल एयरबैग्स, हाई स्पीड अलर्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। Mahindra Bolero कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल है और इसे सबसे ज्यादा Tier 2 और ग्रामीण इलाकों में पसंद किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।