Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen T-Roc भारत में हुई लॉन्च, कीमत 19.99 लाख रुपये

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 18 Mar 2020 01:59 PM (IST)

    Volkswagen T-Roc कॉम्पैक्ट एसयूवी भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने इसकी कीमत 19.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम इंडिया) रखी है।

    Volkswagen T-Roc भारत में हुई लॉन्च, कीमत 19.99 लाख रुपये

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Volkswagen ने भारतीय बाजार में अपनी T-Roc कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसकी कीमत 19.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम इंडिया) रखी है, जो कि आरंभिक कीमत है। Volkswagen T-Roc भारतीय बाजार में ब्रांड का नया प्रोडक्ट है और साथ ही मार्च महीने में Tiguan AllSpace के बाद दूसरा प्रोडक्ट भी है। यह एसयूवी भारत में कंप्लीट्ली बिल्ट यूनिट् (CBU) रूट के जरिए आ रही है और इसे सिर्फ एक ही फुली-लोडेड वेरिएंट में बेचा जाएगा। इसी वजह से कंपनी ने इस गाड़ी की सिर्फ लिमिटेड यूनिट्स ही बेचेगी। Volkswagen India ने T-Roc की बुकिंग फरवरी 2020 में ही शुरू कर दी थी, जब इसे ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था। कंपनी को अभी तक इसकी 300 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं और इसके साथ युवा ग्राहकों को टार्गेट कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फीचर्स की बात करें तो Volkswagen T-Roc में LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, प्रोजेक्टर लेंस हेडलैंप्स, पैनोरामिक सनरूफ, डुअल-टोन एलॉय व्हील्स, लेदर अपहोलस्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वर्चुअल कॉकपिट और काफी कुछ दिया गया है। T-Roc में काफी पारंपरिक डिजाइन भाषा की है, लेकिन इसे कॉम्पैक्ट अनुपात के साथ स्पोर्टी लुक दिया है। कार की लंबाई 4229 mm और व्हीलबेस 2595 mm है, जिसके चलते इसके केबिन में अच्छा स्पेस मिलता है।

    सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने 6 एयरबैग्स, ABS, ESC, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और काफी कुछ दिया है। इसके अलावा T-Roc को 6 कलर विकल्प - Curcuma Yellow, Pure White, Ravenna Blue, Energetic Orange और Indium Grey में उतारा है। इनमें से 5 कलर डुअल-टोन ट्रीटमेंट के अलावा ब्लैक्ड आउट रूफ के साथ आते हैं। वहीं, Deep Black Pearl सिर्फ के सिंगल बॉडी कलर ऑप्शन में आता है।

    Volkswagen T-Roc में 1.5 लीटर TSI ECO पेट्रोल इंजन दिया है जो 147 bhp की पावर और 270 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस एसयूवी को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 8.4 सेकंड का वक्त लगता है और इसकी टॉप स्पीड 205 kmph है। 

    comedy show banner
    comedy show banner