2026 तक आने वाली हैं Mahindra की 5 इलेक्ट्रिक कारें, 15 अगस्त को थार ईवी का कॉन्सेप्ट मॉडल होगा पेश
कंपनी ने हाल ही में थार ईवी का एक टीजर वीडियो जारी किया है। टीजर वीडियो में चमकीले पीले रंग में तैयार महिंद्रा थार.ई कॉन्सेप्ट की हल्की सी झलक दिखाई गई है जिसके हुड पर RE.BORN ELECTRIC लिखा हुआ था। कॉन्सेप्ट ईवी में थार.ई बैजिंग के साथ चौकोर एलईडी टेल लैंप मिलेंगे। यह ब्रांड के नए हार्टकोर डिजाइन की तरह पेश किया जा सकता है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahindra बॉर्न-इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म के तहत साल 2026 तक 5 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के लिए तैयार है। महिंद्रा ने घोषणा की है कि ब्रांड अक्टूबर 2026 तक पांच बॉर्न-इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश करने की राह पर है, जैसा कि पिछले साल घोषणा की गई थी। आइये जानते हैं महिंद्रा की अपकमिंग यसयूवी कारों के बारे में।
कुछ दिन पहले कंपनी के तिमाही नतीजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिंद्रा ग्रुप के ऑटो और फार्म सेक्टर के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर ने कहा कि हमारे पास एक बहुत ही रोमांचक पोर्टफोलियो है और यह सही रास्ते पर है। यह कुछ ऐसा है जो ईवी व्यवसाय के लिए निवेशकों को हमारी ओर आकर्षित कर रहा है। हम बहुत अधिक मूल्यांकन पर दूसरा निवेशक प्राप्त करने में सक्षम हैं।
इस बड़ी कंपनी ने किया निवेश
सिंगापुर स्थित इक्विटी फंड टेमासेक ने हाल ही में महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लिमिटेड में 1.49 प्रतिशत से 2.97 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 1,200 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है।
थार ईवी कॉन्सेप्ट एसयूवी
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने थार ऑफ-रोडर के इलेक्ट्रिक संस्करण को टीज किया है, जिसे 15 अगस्त, 2023 को दक्षिण अफ्रीका में एक कॉन्सेप्ट अवतार में पेश किया जाएगा। एसयूवी निर्माता उसी दिन कई कृषि वाहनों के साथ स्कॉर्पियो एन पिकअप का भी प्रदर्शन करेगा।
कंपनी ने हाल ही में थार ईवी का एक टीजर वीडियो जारी किया है। टीजर वीडियो में चमकीले पीले रंग में तैयार महिंद्रा थार.ई कॉन्सेप्ट की हल्की सी झलक दिखाई गई है, जिसके हुड पर 'RE.BORN ELECTRIC' लिखा हुआ था। कॉन्सेप्ट ईवी में 'थार.ई' बैजिंग के साथ चौकोर एलईडी टेल लैंप मिलेंगे। यह ब्रांड के नए हार्टकोर डिजाइन की तरह पेश किया जा सकता है। आगामी Thar.e ब्रांड के नए पर्पज बिल्ट प्लेटफॉर्म INGLO बॉर्न EV” प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की उम्मीद है, जो पिछले साल शुरू हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।