Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 अगस्त को Thar EV का कॉन्सेप्ट मॉडल होगा शो-केस, कंपनी ने शेयर किया टीजर

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sun, 06 Aug 2023 08:30 AM (IST)

    15 अगस्त को महिंद्रा द्वारा नए यात्री वाहनों के साथ-साथ वाणिज्यिक वाहनों की एक श्रृंखला प्रदर्शित होने की उम्मीद है। इससे पहले स्कॉर्पियो एन पिकअप कॉन्सेप्ट के जल्द अनावरण की खबर आई थी। अब अफवाह उड़ी है कि महिंद्रा थार के भविष्य के कॉन्सेप्ट संस्करण का भी अनावरण करेगी। हालांकि कंपनी की ओर से कोई जानकारी अभी नहीं मिली है।

    Hero Image
    Mahindra Thar जल्द ईवी अवतार में होने वाली है पेश

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने थार ऑफ-रोडर के इलेक्ट्रिक संस्करण को टीज किया है, जिसे 15 अगस्त, 2023 को दक्षिण अफ्रीका में एक कॉन्सेप्ट अवतार में पेश किया जाएगा। एसयूवी निर्माता उसी दिन कई कृषि वाहनों के साथ स्कॉर्पियो एन पिकअप का भी प्रदर्शन करेगा। आइये जानते हैं थार ईवी में क्या कुछ हो सकता है खास?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Thar.e EV Concept: टीजर वीडियो में क्या आया नजर?

    कंपनी ने हाल ही में थार ईवी का एक टीजर वीडियो जारी किया है। टीजर वीडियो में चमकीले पीले रंग में तैयार महिंद्रा थार.ई कॉन्सेप्ट की हल्की सी झलक दिखाई गई है, जिसके हुड पर 'RE.BORN ELECTRIC' लिखा हुआ था। कॉन्सेप्ट ईवी में 'थार.ई' बैजिंग के साथ चौकोर एलईडी टेल लैंप मिलेंगे। यह ब्रांड के नए हार्टकोर डिजाइन की तरह पेश किया जा सकता है। आगामी Thar.e ब्रांड के नए पर्पज बिल्ट प्लेटफॉर्म INGLO बॉर्न EV” प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की उम्मीद है, जो पिछले साल शुरू हुआ था।

    हालांकि रेंज और पावरट्रेन के संबंध में कंपनी की ओर से शेयर नहीं किया गया है। टीजर वीडियो आउट होते ही थार लवर्स काफी एक्साइटेड है। वो थार ईवी के लुक और डिजाइन को देखने के लिए बेकरार हैं, जो जल्द ही कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाला है। जैसे-जैसे वैश्विक शुरुआत की तारीख नजदीक आ रही है, उद्योग विशेषज्ञ और उत्साही लोग समान रूप से Thar.e पर अधिक जानकारी का उत्सुकता से इंतजार कर रहे होंगे।

    15 अगस्त को महिंद्रा अपनी कई गाड़ियों को करेगा पेश

    महिंद्रा एंड महिंद्रा 15 अगस्त को अपनी कई गाड़ियां प्रदर्शित करने वाली है। नए यात्री वाहनों के साथ-साथ वाणिज्यिक वाहनों की एक श्रृंखला प्रदर्शित होने की उम्मीद है। इससे पहले स्कॉर्पियो एन पिकअप कॉन्सेप्ट के जल्द अनावरण की खबर आई थी। अब अफवाह उड़ी है कि महिंद्रा थार के भविष्य के कॉन्सेप्ट संस्करण का भी अनावरण करेगी। हालांकि कंपनी की ओर से कोई जानकारी अभी नहीं मिली है।