Move to Jagran APP

मारुति की यह गाड़ी विदेशो में मचा रही है धूम, मिला इंटरनेशनल अपडेट

अंतरराष्ट्रीय-स्पेक Ertiga की फीचर्स लिस्ट में काफी कुछ नया जोड़ा गया है। इसमें कई सुविधाएं मिलती है जो भारतीय बाजार वाली एरटिगा में नही मिलती है। भारतीय बाजार में वर्तमान Ertiga एक नई K15C स्मार्ट हाइब्रिड मोटर के साथ आती है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Published: Wed, 21 Sep 2022 01:40 PM (IST)Updated: Wed, 21 Sep 2022 01:40 PM (IST)
मारुति की यह गाड़ी विदेशो में मचा रही है धूम, मिला इंटरनेशनल अपडेट
मारुति की यह गाड़ी विदेशो में मचा रही है धूम

नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति अर्टिगा आज के समय में सबसे अधिक बिकने वाली एमपीवी में से एक है। जिसकी बाजार में कुल हिस्सेदारी 50% के करीब है। इसके साथ ही अर्टिगा इंडोनेशिया, फिलीपींस, दक्षिण अफ्रीका और थाईलैंड जैसे कई विदेशी बाजारों में भी सबसे लोकप्रिय कार में से एक है। जबकि इस कार को इंडियन मार्केट में इस साल की शुरुआत अप्रैल में किया गया है। फिलिपिनो अर्टिगा भारत में निर्मित है। मेड-इन-इंडिया अर्टिगा को कई अन्य देशों में भी निर्यात किया जाता है।

loksabha election banner

Made-in-India Suzuki Ertiga फीचर्स

डिजाइन में कुछ खास अंतर नहीं है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय-स्पेक Ertiga की फीचर्स लिस्ट में काफी कुछ नया जोड़ा गया है। इसमें कई सुविधाएं मिलती है जो भारतीय बाजार वाली एरटिगा में नही मिलती है। इसमें अपडेटेड वर्जन में 9-इंच की बड़ी टचस्क्रीन भी मिलती है। इसके साथ ही  वॉयस कमांड और कनेक्टेड ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंस, टाइम ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फ़ंक्शन  कई सुविधाओं की लिस्ट है।

इंटरनेशनल-स्पेक अर्टिगा में 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा है।

New BYD Atto 3 EV SUV 11 अक्टूबर को होगी लॉन्च, जानें क्या कुछ होगा खास

www.jagran.com/automobile/latest-news-new-byd-atto-3-ev-suv-to-be-launched-on-october-11-see-features-list-here-23086832.html

भारत में आई Volvo की दो शानदार कारें, जानें क्या है इनकी कीमत

www.jagran.com/automobile/latest-news-volvo-xc40-xc90-facelift-launch-in-indian-market-23086952.html

Made-in-India Suzuki Ertiga इंजन  

इंटरनेशनल-स्पेक Ertiga पुराने K15B माइल्ड-हाइब्रिड मोटर के साथ आती है। इसे 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। आपको बता दें भारतीय बाजार में वर्तमान Ertiga एक नई K15C स्मार्ट हाइब्रिड मोटर के साथ आती है। K15C 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर 102 HP का अधिकतम पावर और 137 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसे  5-स्पीड मैनुअल या 6AT से जोड़ा गया है।

Made-in-India Suzuki Ertiga सेफ्टी फीचर्स

इंटरनेशनल-स्पेक Ertiga में  सेफ्टी फीचर्स के तौर पर डुअल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, EBD के साथ ABS और पेडेस्ट्रियन इंजरी मिटिगेशन सिस्टम भी इसमें शामिल है। एमपीवी अल्ट्रा-हाई टेन्साइल स्टील का इसमें इस्तेमाल किया गया है। इसकी टक्कर किआ कैरेंस से है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.