Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शहर में शुरू हुआ Pollution Tax, ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों को 9000 रुपये तक देने होंगे

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 10 Apr 2019 08:46 AM (IST)

    लंदन दुनिया का पहला ऐसा शहर बन गया है जहां प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों से टैक्स वसूला जाएगा। सेंट्रल लंदन में इसके लिए अल्ट्रा लो एमिशन जोन (ULEZ) बनाया गया है

    इस शहर में शुरू हुआ Pollution Tax, ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों को 9000 रुपये तक देने होंगे

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। लंदन में सोमवार से पॉल्यूशन टैक्स लगना शुरू हो चुका है और इसी के साथ लंदन दुनिया का पहला ऐसा शहर बन गया है जहां प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों से टैक्स वसूला जाएगा। सेंट्रल लंदन में इसके लिए अल्ट्रा लो एमिशन जोन (ULEZ) बनाया गया है। इस जोन में प्रदूषण फैलाने वाली और पुरानी गाड़ियां प्रवेश करेंगी तो उन्हें 1150 रुपये से लेकर 9000 रुपये तक टैक्स भरना पड़ेगा। ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन (TFL) का अनुमान है कि इस फैसले से रोजाना करीब 40 हजार से ज्यादा गाड़ियां प्रभावित होंगी। लंदन के मेयर सादिक खान का कहना है कि राजधानी को प्रदूषण से बचाने के यह महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खान ने आगे कहा, "जिस शहर से प्यार करते हैं और वही लोगों को बीमार करे तो गलत है। इसलिए कड़े फैसले लेना जरूरी है। एक रिसर्च रिपोर्ट में बताया गया है कि लंदन में 20 लाख लोग ऐसे क्षेत्रों में रह रहे हैं, जहां प्रदूषण का स्तर खतरनाक है। वहां नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड की मात्रा EU द्वारा निर्धारित स्तर से दो से तीन गुना ज्यादा है, जिसकी वजह से छोटे बच्चों को फेफड़ों से जुड़ी परेशानियां हो रही हैं।"

    फेडरेशन ऑफ स्मॉल बिजनेस (FSB) के मुताबिक इस अतिरिक्त खर्च के चलते छोटे बिजनेसमैन परेशानी में आ सकते हैं। इस फैसले के बाद जो गाड़ियां उत्सर्जन मानकों के अनुकूल नहीं है, उन्हें ULEZ के तहत हर रोज 1150 रुपये देने होंगे और जो यह शुल्क नहीं देगा उसे 14,500 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा। पहली बार जो गलती करेगा उसे वार्निंग लेटर दिया जाएगा।

    TFL के मुताबिक इस पहल से दो वर्षों में प्रदूषण स्तर में करीब 45% की कमी आ जाएगी। वहीं, क्लीन एयर पैरेंट्स नेटवर्क की सैंड्रा ग्रीन के मुताबिक यह एक बड़ा कदम होगा और इससे बुजुर्गों सहित युवाओं और बच्चों की सेहत में सुधार रहेगा। लंदन में सही समय पर सही कदम उठाए जाने के चलते बिजनेसमैन इससे नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और इसमें उनका मानना है कि पहली ही कंजेशन चार्ज के 1000 रुपये वसूले जा रहे हैं और इसके बाद ऊपर से 1250 रुपये लेने का तर्क समझ नहीं आ रहा।

    यह भी पढ़ें:

    Amitabh Bachchan ने खरीदी भारत में मौजूद अब तक की सबसे महंगी MPV

    Land Rover ने शुरू की Range Rover Velar की भारत में मैन्युफैक्चरिंग, कीमत RS 72.47 लाख

    comedy show banner