Move to Jagran APP

Amitabh Bachchan ने खरीदी सबसे महंगी MPV, कई खासियतों से लैस है यह कार

Amitabh Bachchan पहले भारतीय सेलेब्रिटी हैं जिसके पास सेडान और एसयूवी के बाद Mercedes-Benz V-Class लग्जरी MPV है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 09 Apr 2019 10:20 AM (IST)Updated: Wed, 10 Apr 2019 08:44 AM (IST)
Amitabh Bachchan ने खरीदी सबसे महंगी MPV, कई खासियतों से लैस है यह कार

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। सुपरस्टार Amitabh Bachchan ने नई Mercedes-Benz V-Class MPV खरीदी है, जिसकी शुरुआती कीमत 81.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम इंडिया) है। Amitabh Bachchan पहले भारतीय सेलेब्रिटी हैं जिसके पास सेडान और एसयूवी के बाद यह लग्जरी MPV है। उन्होंने मुंबई में ऑटो हैंगर डीलरशिप से V-Class खरीदी और कार उन्हें उनके घर डिलीवर की गई है। Mercedes-Benz V-Class अब तक की सबसे महंगी MPV है और भारत में इसकी दो वेरिएंट्स - V-Class Expression और V-Class Exclusive मेें बिक्री होती है, जिनकी कीमत क्रमश: 68.40 लाख रुपये और 81.90 लाख रुपये है। हमें फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि श्री बच्चन ने कौन सा वेरिएंट खरीदा है, लेकिन इसकी बहुत संभावना है कि उन्होंने टॉप स्पेसिफिकेशन वेरिएंट ही खरीदा हो, जिसमें 6 सीट कॉन्फिगरेशन है।

Mercedes-Benz ने इसी साल अपनी लग्जरी मल्टी-पर्पज व्हील (MPV) लॉन्च की है। V-Class 6 और 7 सीटर लॉन्ग-व्हीलबेस (Exclusive) और एक्स्ट्रा-लॉन्ग व्हीलबेस (Expression) वेरिएंट्स में आती है। लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन में व्हीलबेस 3200 mm और लंबाई 5140 mm दी गई है, जबकि अतिरिक्त लॉन्ग व्हीलबेस में व्हीलबेस 3430 mm और लंबाई 5370 mm दी गई है।

Mercedes-Benz V-Class में 2-लीटर BS VI मानकों से लैस डीजल इंजन दिया गया है, जो 120 kW (161 bhp) की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में 10.9 सेकंड का वक्त लगता है। सेफ्टी के तौर में V-Class में 6 एयरबैग्स, अटेंशन असिस्ट और एक्टिव पार्किंग असिस्ट के साथ 360-डिग्री कैमरा दिया गया है। लग्जरी MPV में 5 कलर विकल्प - Obsidian Black Metallic, Cavensite Blue Metallic, Mountain Crystal White Metallic और Brilliant Silver Metallic दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

SIAM ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए लगाया अनुमान, ऑटो इंडस्ट्री में होगा सिंगल डिजिट का इजाफा

Piaggio ने Vespa और Aprilia स्कूटर रेंज को किया नए फीचर्स के साथ अपडेट


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.