Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Land Rover ने शुरू की Range Rover Velar की भारत में मैन्युफैक्चरिंग, कीमत Rs 72.47 लाख

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 09 Apr 2019 02:14 PM (IST)

    Land Rover India ने अपनी स्थानीय रूप से निर्मित Range Rover Velar की आधिकारिक रूप से बुकिंग शुरू कर दी है

    Land Rover ने शुरू की Range Rover Velar की भारत में मैन्युफैक्चरिंग, कीमत Rs 72.47 लाख

    नई दिल्ली (ऑट डेस्क)। Land Rover India ने घोषणा की है कि उसने अपनी स्थानीय रूप से निर्मित Range Rover Velar पेश की है। भारत में बनी Range Rover Velar की आधिकारिक रूप से बुकिंग शुरू कर दी गई है और इसकी डिलीवरी मई 2019 से शुरू कर दी जाएगी। स्थानीय रूप से निर्मित Land Rover Range Rover Velar की कीमत 72.47 लाख रुपये (एक्स शोरूम, इंडिया) रखी गई है और यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प में उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Range Rover Velar के स्थानीय प्रोडक्शन की घोषणा करते हुए Jaguar Land Rover India के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर, रोहित सूरी ने कहा, "हम अत्यधिक प्रतिस्पर्धी कीमतों पर ब्रिटिश डिजाइन, लग्जरी और टेक्नोलॉजी के सर्वश्रेष्ठ प्रदान पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखते हैं और हमें यकीन है कि रेंज रोवर वेलार का स्थानीय विनिर्माण इसे और भी अधिक आकर्षक बनाएगा। यह भारतीय बाजार और हमारे ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करता है।"

    आर-डायनामिक एस डेरिवेटिव पर उपलब्ध स्थानीय रूप से निर्मित Range Rover Velar कई फीचर्स जैसे - टच प्रो डुओ, एक्विटी Key, Wi-Fi और प्रो सर्विसेज, मेरिडिएन साउंड सिस्टम (380W), फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, केबिन एयर लोनाइजेशन, प्रीमियम लैदर इंटीरियर्स, 50.8 cm (20) व्हील्स के साथ फुल-साइज स्पेयर व्हील, आर-डायनामिक एक्सटीरियर पैक, अडेप्टिव डायनामिक्स, प्रीमियम LED हेडलाइट्स के साथ सिग्नेचर LED DRL, पार्कि असिस्ट आदि दिए गए हैं।

    पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Range Rover Velar में 2.0 लीटर पेट्रोल और एक 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। दोनों ही इंजन इग्नियम फैमिली के हैं। 2.0 लीटर फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 247 bhp की पावर और 365 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 2.0 लीटर डीजल इंजन 177 bhp की पावर और 430 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही इंजन एक ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर के साथ आते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    देखें Hyundai Venue के कनेक्टेड फीचर्स की लिस्ट, जानें कौन से फीचर होंगे ज्यादा खास

    Hyundai ने पेश की वैश्विक BlueLink कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी