Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai ने पेश की वैश्विक BlueLink कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 09 Apr 2019 01:16 PM (IST)

    Hyundai Bluelink - सफर में आपको कनेक्टेड फ्रेंड (योर कनेक्टेड फ्रेंड ऑन द गो) की थीम पर आधारित Hyundai की ग्लोबल टेक्नोलॉजी है और भारतीय बाजार में इसे भारत की पहली स्मार्ट कनेक्टेड

    Hyundai ने पेश की वैश्विक BlueLink कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। देश की दूसरी बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai ने आज अपनी वैश्विक 'BlueLink' का कनेक्टेड टेक्नोलॉजी एंड बियॉन्ड को पेश किया है। कंपनी ने देशभर में Hyundai BlueLink कनेक्टिविटी के सीमलेस रोल आउट के लिए सेल्स, सर्विस और कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट (CRM) से जूड़ी कई अन्य पहल की भी जानकारी दी है। Hyundai Bluelink - सफर में आपको कनेक्टेड फ्रेंड (योर कनेक्टेड फ्रेंड ऑन द गो) की थीम पर आधारित Hyundai की ग्लोबल टेक्नोलॉजी है और भारतीय बाजार में इसे भारत की पहली स्मार्ट कनेक्टेड एसयूवी Hyundai Venue में उतारा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BlueLink टेक्नोलॉजी की पेशकश के दौरान Hyundai Motor India के सीनियर जनरल मैनेजर, मार्केटिंग पुनीत आनंद ने कहा, "Hyundai Venue में ब्लू लिंक कनेक्टिविटी सॉल्यूशन के डेब्यू के एलान की हमें बेहद खुशी है। यह भारत की पहली स्मार्ट कनेक्टेड एसयूवी होगी। ग्राहकों की जिंदगी को आसान बनाने की दिशा में ब्लू लिंक कनेक्टिविटी भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे व्यावहारिक, मजबूत और सुगम टेक्नोलॉजी होगी।"

    आनंद ने आगे कहा, "ग्राहकों को ब्लू लिंक कनेक्टिविटी का प्रत्यक्ष अनुभव सुनिश्चित करने के लिए हमने अपने सभी टच प्वाइंट पर सभी जरूरी कदम उठाए हैं। Blue Link Wizard और प्रशिक्षित सेल्स कंसल्टेंट्स की हमारी टीम सुनिश्चित करेगी कि हमारे ग्राहकों तक यह टनेक्नोलॉजी पहुंच सके। इस कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सफर में आपका कनेक्टेड फ्रेड (योर कनेक्टेड फ्रेंड ऑन द गो) की थीम पर तैयार किया गया है। यह टेक्नोलॉजी ऑटोमोबाइल और उसके बाद भी एक लाइफटाइम पार्टनर बनने के हमारे लक्ष्य को पूरा करने में सहायक होगी।"

    Hyundai BlueLink में 33 फीचर्स होंगे, जिसमें से 10 फीचर विशेष रूप से भारतीय परिस्थितियों के लिए तैयार किए गए हैं, जो सुरक्षित, सुगम और विभिन्न व्हीकल मैनेजमेंट सर्विसेज के जरिए सर्वाधिक व्यावहारिक एवं संपूर्ण कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेंगे।

    यह भी पढ़ें:

    Hyundai Venue सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का स्कैच जारी, जानें दिखने में कैसी होगी यह कार

    Amitabh Bachchan ने खरीदी भारत में मौजूद अब तक की सबसे महंगी MPV