Move to Jagran APP

Land Rover ने किया अपनी नई Range Rover Velar को पेश, सिग्नेचर डिजाइन में नहीं हुआ कोई बदलाव

टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ऑटोमेकर के Pivi प्रो सिस्टम द्वारा संचालित है और वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट के साथ ओवर-द-एयर (OTA) के साथ आता है। समें मोबाइल चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जिंग भी मिलता है।(जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Thu, 02 Feb 2023 02:21 PM (IST)Updated: Thu, 02 Feb 2023 02:21 PM (IST)
Land Rover ने किया अपनी नई Range Rover Velar का अनावरण

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स की लग्जरी ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी marquee Land Rover ने नई रेंज रोवर वेलार (Range Rover Velar )का अनावरण कर दिया है। इसके साथ ही इसे कई अपडेट भी मिले हैं। लग्जरी SUV की स्टाइलिंग आउटगोइंग मॉडल जैसी ही है, लेकिन इसमें किए गए थोड़े से बदलाव इसे और आकर्षक बनाते हैं। सीधे और सरल शब्दों में कहे तो कंपनी ने इसके सिग्नेचर डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं की है।

loksabha election banner

Range Rover Velar

नई रेंज रोवर वेलार में किए गए बदलावों के बारे में बात करते हुए, ये नई एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट तेज हेडलैम्प्स के साथ आती है, जो पूरी तरह से काले रंग की थीम वाली फंट्र ग्रिल को फ्लैक करती है। इसके रियल प्रोफाइल की बात करें तो इसमें अपडेट बम्पर मिलता है जहां निचले हिस्से को एक नया रूप दिया है। SUV का साइड प्रोफाइल प्री-फेसलिफ्ट वर्जन जैसा ही है। कार अब मैटेलिक वेरेसिन ब्लू या प्रीमियम मैटेलिक ज़डार ग्रे जैसे कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

केबिन के अंदर हुए बड़े बदलाव

इस एसयूवी के केबिन के अंदर बड़े बदलाव किए गए है। नई रेंज रोवर वेलार में फ्लोटिंग कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ लैंड रोवर का शानदार 11.4 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो प्रीमियमनेस को बढ़ाता है। इसके साथ ही ये अपडेट एसयूवी को रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट के समान लाइन में भी आता है। वाहन निर्माता कंपनी का दावा है कि इस बदलाव की बदौलत कार के अंदर लोग होम स्क्रीन के सिर्फ दो टैप के साथ कार में उपलब्ध सभी फीचर्स को 80 प्रतिशत तक उपयोग कर सकेंगे।

फीचर्स 

टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ऑटोमेकर के Pivi प्रो सिस्टम द्वारा संचालित है और वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट के साथ ओवर-द-एयर (OTA) के साथ आता है। इसमें मोबाइल चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जिंग भी मिलता है। केबिन के अंदर अपडेट लेदर-फ्री अपहोल्स्ट्री मिलता है, नए वेलार के लिए तीन नए लेदर इंटीरियर थीम उपलब्ध हैं। इसमें एक ऑप्शन क्लाउड, रेवेन ब्लू और डीप गार्नेट। लैंड रोवर ने स्टीयरिंग व्हील, एयर वेंट्स और सेंटर कंसोल सराउंड पर मूनलाइट क्रोम एक्सेंट भी लगाए गए हैं। इंजन की बात करें तो इसमें प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट को 13.6 kWh से बढ़ाकर 19.2 kWh की क्षमता के साथ बैटरी अपग्रेड मिला है। जो इसकी रेंज को बढ़ाता है।

ये भी पढ़ें-

कैसे करें पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप ,क्या है इससे जुड़ें नियम, जानें RTO द्वारा बताए गए नियमों के बारे में

BUDGET 2023: क्या है व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी? अब पुरानी गाड़ियां हो जाएंगी कबाड़


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.